
नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा की बॉलीवुड के पावर कपल में गिनती होती है। दोनों कपल को आए दिन पार्टी वगैरह में साथ देखा जाता हैं। सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को फैंस खूब प्यार देते है। फिलहाल कुछ दिनों से दोनों कपल काफी चर्चा में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई हैं, लेकिन करण के चैट शो कॉफी विद करण में कियारा और सिद्धार्थ ने अपने अपने रिश्ते को दोस्ती से ज्यादा बताई थी। हालांकि, कपल को कई बार इंवेट और आवार्ड शो में साथ देखा गया हैं। अब दोनों कपल से जुड़ी एक और खबर आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा इसी साल शादी करने वाले हैं। आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला-
चंड़ीगढ़ में वेडिंग
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया कि कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके साथ ही कपल ने अपनी शादी के लिए लोकेशन भी ढूंढना शुरू कर दिया हैं। यहीं नहीं कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियाणा आडवाणी पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शादी करने का फैसला ले रहे हैं। चंडीगढ़ में ‘द ओबेरॉय सुखविलास स्पा और रिजॉर्ट’ में दोनों साथ फेरे लेने का निर्णय बना रहे हैं। इससे पहले ये दोनों गोवा में शादी करने वाले थे लेकिन सिद्धार्थ का बहुत बड़ा परिवार होने की वजह से इस जगह का प्लान इन्हें कैंसिल करना पड़ा।
साल के अंत में होगी शादी
इस खबर के आते ही सिद्धार्थ और कियारा के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और अब इनके फैंस को सिद्धार्थ कियारा को शादी के जोड़े में देखने का बेसबरी से इंतजार हैं। पहले खबर आई थी कि दोनों कपल साल 2023 के अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कपल इसी साल दिसंबर में शादी करेंगे।