newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehzada Advance Booking: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहज़ादा की एडवांस बुकिंग कमजोर

Shehzada Advance Booking: शहज़ादा फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन, परेश रावल, राजपाल यादव और रोनित रॉय जैसे महान कलाकार भी है। लेकिन इतने बड़े स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म को पहले दिन कितने की ओपनिंग लगने के अनुमान हैं यहां इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा रिलीज़ होने के लिए लाइन में खड़ी है। इस शुक्रवार 17 फरवरी को फिल्म सिनेमाघर में लग जाएगी। लेकिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ख़ास नहीं लग रही है। कार्तिक आर्यन इस समय उन कलाकारों की लिस्ट में हैं जो इस दशक का सुपरस्टार हो सकता है। कार्तिक आर्यन इस समय दर्शकों के दिलों में छाए हुए हैं और उनकी धड़कन बने हुए है। लगातार कार्तिक आर्यन मेहनत करके खुद को साबित करने में लगे हैं, लेकिन बजाय इसके फिल्म को एडवांस ओपनिंग कुछ खास नहीं लग रही है। शहज़ादा फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन, परेश रावल, राजपाल यादव और रोनित रॉय जैसे महान कलाकार भी है। लेकिन इतने बड़े स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म को पहले दिन कितने की ओपनिंग लगने के अनुमान हैं यहां इसी बारे में बात करने वाले हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैंकुंठपुरामलो जो कि साऊथ में बड़ी हिट फिल्म साबित हुई उसी का रीमेक वर्जन शहज़ादा इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। इस बार अल्लू अर्जुन की जगह फिल्म में कार्तिक आर्यन होंगे। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा के ट्रेलर और गाने जितने भी प्रभावित रहे हों लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ छुटती दिख रही है। भूल भुलैया 2 से अपनी पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन इस बार शहज़ादा फिल्म में कमाई के मामले में पिछड़ते जा रहे हैं जबकि अब तो उनकी फैन फॉलोविंग काफी हो गई है।

शहज़ादा फिल्म को करीब 3000 से भी ज्यादा स्क्रीन में रिलीज़ किया जा रहा है। इसके साथ ही हॉलीवुड Ant Man को भी रिलीज़ किया जा रहा है। पिंकविला की माने तो करीब 9000 शो शहज़ादा फिल्म को एक दिन में मिलने वाले हैं। बीते शनिवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। और करीब 7300 टिकट की बुकिंग पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस से अब तक हो चुकी है।

पिंकविला की खबर के अनुसार करीब 30,000 की एडवांस टिकट बुकिंग शहज़ादा फिल्म को मिल सकती है। इस प्रकार शहज़ादा फिल्म का एडवांस कलेक्शन 7 करोड़ रूपये के आसपास पहले दिन का रहने वाला है। फ़िलहाल की एडवांस बुकिंग से ये साफ जाहिर है कि जिस तरह की एडवांस बुकिंग शहज़ादा फिल्म को लग रही है वो अच्छे संकेत नहीं हैं। उम्मीद ये जरूर है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आए और सकारात्मक समीक्षाओं और प्रशंसा के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे।