नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा और अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। दोनों ही फिल्में इस साल बुरी तरह से असफल हो गई। बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन का वो जादू नहीं चल सका। जैसा उन्होंने साल 2022 में आई भूल-भुलैया 2 के बाद चलाया था। इसके अलावा अक्षय कुमार के सितारे काफी समय से गर्दिश में ही चल रहे हैं। अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म देते जा रहे हैं ऐसे में अब साल 2023 में वो कौन सी फिल्म हिट देखते हैं इसका सभी को इंतज़ार है। अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की ओटीटी रिलीज़ का अगर आप इंतज़ार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
Shehzada OTT Release Date
कार्तिक आर्यन की शहज़ादा फिल्म के लिए खूब मार्केटिंग की गई। फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैंकुंठपुरामलो का हिंदी रीमेक थी। लेकिन फिल्म दर्शकों पर उतना असर नहीं छोड़ पाई थी जो असर साऊथ के अल्लू अर्जुन ने छोड़ा था। पठान फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म की रिलीज़ डेट को भी आगे बढ़ाया गया लेकिन फिर भी कार्तिक आर्यन को उसका कोई फायदा नहीं हुआ। शहज़ादा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 24-25 करोड़ रूपये के आसपास रहा और ये एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। फिल्म का कुल कलेक्शन 30 करोड़ रूपये के आसपास रहा। वहीं अब फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 1 अप्रैल के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा सकता है।
Selfiee OTT Release Date
अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। ये फिल्म भी कार्तिक आर्यन की तरह साऊथ की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रिमेक थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा सकी। अक्षय कुमार की साल 2022 से लगातार एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। इस फिल्म ने मात्र 20 करोड़ रूपये के आसपास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। फिल्म को अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर 14 अप्रैल के आसपास रिलीज़ किया जा सकता है।