newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehzada Box Office Collection: कुछ खास नहीं चला कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा का जादू, पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ इतना

Shehzada Box Office Collection: कुछ ने फिल्म को बेहतरीन बताया तो वहीं कुछ ने ठीक-ठाक और कुछ ने घटिया फिल्म भी बताया। फिल्म अपने पहले दिन में ठीक ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही है लेकिन आगे इसके कलेक्शन की बढ़ने की उम्मीदें कम ही लगाईं जा रही हैं। यहां हम आपको शहज़ादा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। भूल भुलैया 2 वाले कार्तिक आर्यन जिन्होंने साल 2022 में एक बड़ी सुपरहिट फिल्म देकर अपना नाम बनाया। वहीं उनकी साल 2023 की फिल्म शहज़ादा का भविष्य कुछ ज्यादा उज्जवल नहीं दिख रहा है। कल रिलीज़ हुई शहज़ादा पर पठान की सफलता की परछाई अभी भी किसी बुरे साए की तरह मंडरा रही है। शहज़ादा की रिलीज़ के बाद कल फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले। कुछ ने फिल्म को बेहतरीन बताया तो वहीं कुछ ने ठीक-ठाक और कुछ ने घटिया फिल्म भी बताया। फिल्म अपने पहले दिन में ठीक ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही है लेकिन आगे इसके कलेक्शन की बढ़ने की उम्मीदें कम ही लगाईं जा रही हैं। यहां हम आपको शहज़ादा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें शहज़ादा फिल्म ने करीब 6 से 7 करोड़ रूपये का बिजनेस अपने पहले दिन में किया है। पहले ही ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि शहज़ादा फिल्म अपने पहले दिन में 7 से 8 करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से ये अंदाज़ा लगाया जा चुका था फिल्म का बिजनेस कुछ ख़ास रहने वाला नहीं है। हालांकि फिल्म ने कोशिश करके लगभग तीस हज़ार टिकट की एडवांस बुकिंग कर ली थी। जबकि ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म बीस हज़ार की टिकट बुकिंग भी अपने पहले दिन में करने में नाकाम हो सकती है।

जहां कल पठान फिल्म ने अपने टिकट प्राइज़ के दाम में कटौती की। वहीं शहज़ादा फिल्म ने भी एक पर एक टिकट फ्री का ऑफर कल की डेट में दर्शकों को दिया। जिसके बाद शाम के शो में दर्शकों की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। हालांकि शनिवार को शहज़ादा फिल्म के मेकर्स ने ये ऑफर बंद कर दिया है ऐसे में आने वाले समय में फिल्म का कलेक्शन कम भी हो सकता है। हालांकि लगातार कार्तिक आर्यन ये कहते आए हैं कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में कम से कम बजट का प्रयोग किया है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म आने वाले समय में अपना लगत का पैसा भी वसूल कर पाएगी, या नहीं।

पठान फिल्म और एंट-मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया के आगे इस फिल्म का भविष्य कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहा है। शाहरुख खान का जलवा अभी भी बड़ी स्क्रीन पर कायम है और एंट-मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया ने कल अपने रिलीज़ के पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है।