
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन एक समझदार और बेहतरीन इंसान हैं। उनकी पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 2022 में सफल फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई है। अब कार्तिक आर्यन 17 फरवरी को अपनी फिल्म शहज़ादा से बड़े पर्दे पर एक बार फिर नज़र आने वाले हैं। शहज़ादा फिल्म कार्तिक आर्यन की इस साल की पहली फिल्म है, जिससे वो इस साल की शुरुआत कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने पठान-स्टार, शाहरुख खान और टाइगर-ज़िंदा-है-स्टार, सलमान खान को पर्दे पर अभिनय करते देखा है। वहीं अब जिन स्टार को देखते हुए, जिनकी फिल्में देखते ही वो बड़े हुए हैं अब वो उन्हीं को ट्रिब्यूट देते हुए उन्हीं की फिल्मों में काम करते नज़र आ रहे हैं। अगर आप शहज़ादा फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दें कार्तिक आर्यन शहज़ादा फिल्म से आपके लिए सलमान खान से जुड़ा एक सरप्राइज़ देने वाले हैं। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार की भूल भुलैया फिल्म को पर्दे पर दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा है और शायद ही उन्होंने सोचा हो कि कभी वो भूल भुलैया 2 जैसी बड़ी फिल्म में काम करेंगे और उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी कि उनका नाम बड़े स्टार की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। वहीं कार्तिक आर्यन, सलमान खान की फिल्म रेडी को देखकर भी बड़े हुए हैं और अब वो अपनी फिल्म शहज़ादा में सलमान खान को ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं।
सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि रेडी फिल्म का चार्टबस्टर गाना “करैक्टर ढ़ीला” जो बहुत दिनों तक लोगों की जुबां पर बना रहा वो अब शहज़ादा फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा है। रेडी फिल्म का गाना “करैक्टर ढ़ीला” को शहज़ादा फिल्म के लिए फिर से क्रिएट किया जा रहा है इस गाने के माध्यम से, शहज़ादा स्टार कार्तिक आर्यन सलमान खान को ट्रिब्यूट के लिए बना रहे हैं।
आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़, “एक्टर कार्तिक आर्यन और शहज़ादा फिल्म के निर्देशक रोहित धवन मानते हैं कि, शहज़ादा फिल्म, सलमान खान की 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म रेडी की तरह ही एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है और क्योंकि फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ा दी गई है ऐसे में कार्तिक आर्यन अपने फैंस को एक सरप्राइज़ देना चाहते हैं। डायरेक्टर और एक्टर दोनों ने अब ये निर्णय लिया है कि वो “करैक्टर ढ़ीला” गाने को फिर से बनाएंगे। इस गाने को कोरियोग्राफर बॉस्को कोरियोग्राफ करेंगे। मुंबई में इस गाने को शूट किया जाएगा। 17 फरवरी को फिल्म रिलीज़ होनी है ऐसे में कार्तिक आर्यन अपने फैंस के लिए सलमान खान की फिल्म रेडी का गाना “करैक्टर ढ़ीला” लेकर आ रहे हैं जिससे वो फैंस को सरप्राइज़ और सलमान खान को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं।”