Connect with us

मनोरंजन

Shehzada Trailer: शहज़ादा का ट्रेलर देखें, इस वैलेंटाइन कुछ यूं दिखेगा कृति सेनन और कार्तिक आर्यन का रोमांस

Shehzada Trailer: साल की शुरुआत में भूल भुलैया 2 एक ऐसी फिल्म थी जो साल 2022 की गिनी-चुनी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी। अब एक बार फिर साल 2023 की शुरुआत कार्तिक आर्यन करने वाले है और उनकी फिल्म शहजादा रिलीज़ होने वाली है और हो सकता है ये फिल्म कार्तिक आर्यन की साल 2023 की बड़ी हिट में शामिल हो।

Published

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ट्रेलर आ गया है। जिसे आप यहां देख सकते हैं। कार्तिक आर्यन की इस समय बेहतरीन फैन फोल्लोविंग हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं और साल 2022 में उन्होंने बेहतरीन फिल्म हिट फिल्म भूल भुलैया 2 दी है। जब भूल भुलैया 2 की रिलीज़ की बात चल रही थी, और ये पता चला था कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन दिखने वाले हैं तब ऐसे बड़े कयास लगाए थे कि शायद फिल्म उस तरह की हिट न दे पाए। लेकिन फिल्म ने बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके पूरी इंडस्ट्री चौंका दिया। साल की शुरुआत में भूल भुलैया 2 एक ऐसी फिल्म थी जो साल 2022 की गिनी-चुनी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी। अब एक बार फिर साल 2023 की शुरुआत कार्तिक आर्यन करने वाले है और उनकी फिल्म शहजादा रिलीज़ होने वाली है और हो सकता है ये फिल्म कार्तिक आर्यन की साल 2023 की बड़ी हिट में शामिल हो।

शहज़ादा फिल्म, हिंदी भाषा में बनी एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसे लिखा और डायरेक्ट रोहित धवन ने किया है। फिल्म इंडस्ट्री की धवन फैमिली से तालुक्कात रखने वाले रोहित धवन ने इससे पहले ढिशूम और देसी बॉयज़ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। शहज़ादा फिल्म, साल 2020 में आई तेलुगु फिल्म अला वैंकुंठपुरामुल्लो का रीमेक है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने काम किया था और सभी का ध्यान इस फिल्म ने आकर्षित किया था।

हिंदी भाषा में बनी साऊथ की रीमेक फिल्म शहज़ादा में मुख्य कलाकार की भूमिका में कार्तिक आर्यन दिखने वाले हैं। इसके अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय अन्य कलाकारों की भूमिका में दिखने वाले हैं। यह एक ऐसे लड़की की कहानी जिसका पिता पूरी जिंदगी अपने बेटे से अच्छा व्यवहार नहीं करता है। लेकिन काफी साल बाद उस लड़के को पता चलता है जिसे वो अब तक अपना पिता मान रहा था वो उसके असली पिता नहीं हैं। और वो शाही परिवार का शहज़ादा है। ऐसे में वो लड़का उस परिवार में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है जो उसका वास्तविक घर है।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है और अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी, युवाओं को पसंद आने वाला एक्शन, डांस, अच्छे गाने, चमकदार लोकेशन, अच्छे विज़ुअल्स और चटपटे संवाद देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा सभी कलाकारों की केमिस्ट्री राजपाल यादव की कॉमेडी और परेश रावल के मनोभाव दर्शकों को ट्रेलर से आकर्षित कर सकते हैं। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की केमिस्ट्री भी अच्छी लग रही है। यह एक फैमिली ड्रामा यानी पारिवारिक फिल्म है इसके अलावा इसमें युवाओं को आकर्षित करने वाला वो सारा मसाला मौजूद है जिसे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को बुलाने और एंटरटेन करने में कामयाब होती हैं।

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में कॉस्ट्यूम और विसुअल दोनों ही दर्शकों को पसंद आने वाले हैं। एक फिल्म को हिट और सुपरहिट करने के लिए इतना कंटेंट काफी होता है और इस फिल्म में वो सब कुछ है। इस फिल्म के लिए जो वीक पॉइंट है वो है सिर्फ क्योंकि ये अला वैंकुंठपुरामुल्लो का रीमेक है। अल्लू अर्जुन की उस फिल्म को ज्यादातर दर्शकों ने देखा है। लेकिन ट्रेलर विश्वासी लग रहा है और उम्मीद करते हैं ट्रेलर की तरह फिल्म भी दर्शकों को निराश नहीं करेगी। फिल्म इस वेलेंटाइन वीक में 10 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement