नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल कुंडली भाग्य में होली खत्म होने का नहीं ले रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पूरा लुथरा परिवार भांग के नशे में हैं। वहीं दूसरी तरफ शर्लिन और नताशा अपने प्लान को अंजाम देने के लिए करण को भी भांग पिला देती हैं। सभी लोग भांग के नशे में उल्टी-सीधी हरकतें करने लगते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बीजी और जानकी भांग के नशे में हैं और एक दूसरे के साथ चोर पुलिस खेलती हैं। सृष्टि दोनों को संभालने की कोशिश करती हैं।
भांग के नशे में चूर होगा लूथरा परिवार
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता और करण दोनों ही भांग के नशे में हैं और एक ही कमरे में बंद हैं। दोनों कमरे के अंदर रोमांटिक और कॉमेडी बाते करते हैं। प्रीता करण से सवाल करती है कि क्या वो नताशा को पसंद करता है। करण कहता है कि वो नताशा को पसंद नहीं करता है लेकिन तुम्हें उससे जलन क्यों होती है। प्रीता कहती है कि उसे किसी से भी जलन नहीं होती है। करण कहता है कि उसे पता कि नताशा का नाम सुनते ही उसके गाल गुस्से से टमाटर की तरह लाल हो जाते हैं। प्रीता गुस्सा करते हुए कहती है कि उसने नातशा को रंग क्यों लगाया। करण बताने ही वाला होता है कि तभी दरवाजे पर नताशा आ जाती है।
नताशा का बैंड बजाएगी प्रीता
नताशा को देखकर प्रीता गुस्सा करती है और कहती है कि उसके पति पर डोरे डालना बंद करे और सुधर जाए। अगर वो ऐसा नहीं करेगी तो वो उसे एक थप्पड़ देगी। नताशा डर की वजह से वहां से चली जाती है। वहीं जेल में बैठा पृथ्वी जेल से बाहर निकलने के सपने देख रहा होता है। वो कहता है कि उसको ताना मारने वाली शर्लिन खुद उनकी आरती की थाली लेकर घर में स्वागत करेगी।