International Yoga Day: आप भी रख सकते हैं खुद को इन एक्ट्रेस की तरह फिट, योग दिवस पर शिल्पा-मलाइका और अन्य ऐक्ट्रस ने शेयर किया खूबसूरती का राज
International Yoga Day: आप भी रख सकते हैं खुद को शिल्पा की तरह फिट, योग दिवस पर शिल्पा-मलाइका ने शेयर किया के खूबसूरती का राज हम देखते हैं की आज मलाइका अरोड़ा 48 और शिल्पा शेट्टी 47 वर्ष की होने के बावजूद कितनी फिट और स्वस्थ दिखाई देती हैं इसका एक बहुत बड़ा कारण उनका योग करना है।
नई दिल्ली। इंटरनेशनल योगा डे देश भर में योग से होने वाले फायदों के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को मनाया जाता है। हम देखते हैं कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर कलाकार खुद को फिट रखना आवश्यक समझता है, जिसको लेकर हर कलाकार नियमित योग करके अपने आपको फिट और स्वस्थ रखने की कोशिश करता है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां आम लोग से लेकर नेता अपनी अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं। हम जानते हैं मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी लगातार अपनी फिटनेस को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं इसके अलावा अन्य किन कलाकारों ने इस योग दिवस पर हिस्सा लिया हम आगे जानेंगे।
48 में मलाइका कुछ इस तरीके से रहती है खुद को फिट
हम देखते हैं की आज मलाइका अरोड़ा 48 और शिल्पा शेट्टी 47 वर्ष की होने के बावजूद कितनी फिट और स्वस्थ दिखाई देती हैं इसका एक बहुत बड़ा कारण उनका योग करना है। मलाइका अरोड़ा को तो अक्सर योग और जिम सेंटर के बाहर ही देखा जाता है इसके अलावा वो योग-स्टूडियो भी चलाती हैं जहां वो खुद योग करती हैं और अन्य को सिखाती भी हैं। आज उन्होंने पुनः योग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है जो की देखने में आकर्षक है।
View this post on Instagram
रोज योगा करती हैं शिल्पा
47 वर्ष की शिल्पा शेट्टी भी इसमें पीछे नहीं हैं और हफ्ते में पांच दिन वो नियमित योग करती हैं जिसमें वह दो दिन योग, दो दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और एक दिन कार्डियो करती हैं। शिल्पा शेट्टी ने भी आज कुछ वीडियो ऐसे शेयर किये हैं जिसे लगातार फैंस देख रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बिपाशा का भी ब्यूटी सीक्रेट है योगा
जब बात योग की हो तो बिपाशा बसु पीछे कहां रह सकती हैं वो भी नियमित तौर पर योग करती हैं और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसे हजारों लोगों ने देखा है और लोग उनकी तारीफ करते तक नहीं रहे हैं। जब बात योग की हो तब हम देखते हैं 46 वर्ष की सुष्मिता शेन भी कठिन से कठिन योग की फोटो और वीडियो नियमित अंतराल पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
बाकी स्टार्स भी फॉलो करते हैं योगा
इसके अलावा अगर टीवी कलाकारों की बात करें तो सब टीवी के कॉमेडी सीरियल की कलाकार चंद्रमुखी चौटाला उर्फ़ कविता कौशिक की पूरी सोशल मीडिया प्रोफाइल योग पोस्ट और वीडियो से भरा हुआ है। इसके अलावा आशका गोराडिया जो की टीवी की मशहूर कलाकार हैं भले ही टीवी कार्यक्रमों पर ज्यादा न दिखती हो पर अपने फैंस के लिए वो भी योग की वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती हैं।