
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी खूबसूरती और अपने काम के साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अक्सर सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के फिटनेस वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक्ट्रेस लोगों को भी योग के प्रति प्रोत्साहित करती रहती है। हाल ही में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का पैर फ्रैक्चर हो गया था। आमतौर पर लोग ऐसे वक्त में बेड रेस्ट करते हैं लेकिन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ऐसे वक्त में भी अपने काम को पूरा कर रही है। चाहे वो फोटोशूट हो या फिर कोई और काम…एक्ट्रेस अपने सारे काम फैक्चर पैर के साथ पूरे कर रही है। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा अपने हाथों में डंबल लिए एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही है।
खुद शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपने फ्रैक्चर हुए पैर के साथ बैठी हुई है और उनके हाथों में डंबल नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिल्पा डंबल के साथ हाथों की एक्साइज करती हुई नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने इसे कैप्शन दिया है कि ‘पैर टूटा है हाथ नहीं, वेट से ही होगा।’ एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर लोग उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के सेट पर एक एक्शन सीन के दौरान शिल्पा के साथ ये हादसा हुआ। उनके पैर पर तभी से प्लास्टर बंधा हुआ है। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह भी दी है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने घर पर ही आराम कर रही है लेकिन सोशल मीडिया पर वो खासा एक्टिव हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक फोटोशूट सामने आया था जिसमें शिल्पा गाउन पहने हुए नजर आ रही थी। हर बार की तरह इस फोटोशूट में भी शिल्पा काफी खूबसूरत लग रही थी। 47 साल की उम्र में भी वो फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस को मात देती हैं।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी हाल ही में फिल्म निकम्मा में नजर आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्मी परदे के अलावा टीवी के कई रियलिटी शो में भी बतौर जज शिल्पा शेट्टी नजर आ चुकी है। इन दिनों वो वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ पर काम कर रही हैं जिसकी स्ट्रीमिंग अमेजॉन प्राइम पर होगी। इस वेब सीरीज में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगे।