
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी अपना 43वां का जन्मदिन मना रही है। हाल ही में बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को देखा गया था। ऐसे में उनका ये बर्थडे फैंस के लिए काफी खास है। सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी को उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े करीबी दोस्त लगातार जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। बीती रात शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन के लिए एक खास बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था जिसमें शमिता के करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। तो वहीं, आज सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन शमिता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शिल्पा शेट्टी ने शमिता संग अपनी कुछ पुरानी यादों से भरा एक वीडियो भी शेयर किया है।
शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें उनकी शमिता के साथ कुछ पुरानी यादों को दिखाया गया है। ये वीडियो वाकई में इस जन्मदिन को काफी खास बनाता है। शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं तुम्हें हमेशा ऐसे ही खुश देखना चाहती हूं। कामना करती हूं ऐसे ही खुश रहो मेरी तुनकी…मेरी शेरनी। इस जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारा सरप्राइज मिले और तुम्हारे सारे सपने हकीकत में बदल जाए। ढेर सारा प्यार और मुझे तुम पर बहुत गर्व है। ये साल अच्छे से गुजर जाए मेरी जान…तुम्हें ऐसे ही ढेर सारी खुशियां हमेशा मिलती रहे।’
View this post on Instagram
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी ने शमिता के बर्थडे को खास बनाने के लिए खुद ही उनके करीबियों को पार्टी का इनविटेशन भेजा। शमिता के खास दोस्त जिनमें राजीव अदातिया, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) शामिल थे इन सभी को पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने इस पार्टी में बिग बॉस 15 के विनर तेजस्वी यादव (Tejasswi Yadav) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को नहीं बुलाया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बर्थडे गर्ल शमिता शेट्टी अपने खास दोस्त नेहा भसीन और बॉयफ्रेंड राकेश बापट संग मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram