newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shiv Thakare: कास्टिंग काउच पर शिव ठाकरे ने चौंकाने वाला किया खुलासा, बोले-वो मैडम रात को घर बुलाती थी

Shiv Thakare: शिव ठाकरे ने बताया कि पहले मुझे लगता था कि सिर्फ लड़कियां ही इसका शिकार होती हैं लेकिन अब पता चला कि लड़कों को भी इसका सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि जब वह एक ऑडिशन देने गए थे तब उस दौरान वह मुझे बाथरूम में ले गए और कहा, ‘यहां पर मसाज सेंटर है’। मुझे मसाज और ऑडिशन के बीच का अंतर नहीं समझ आया।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट में से एक शिव ठाकरे हैं। जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला हैं। शिव ठाकरे भले ही शो को ना जीत पाए हो लेकिन दर्शकों का दिल जीतने पर पूरी तरह से कामयाब हुए हैं। शिव ठाकरे शो से बाहर आने के बाद भी फैंस का प्यार बटोर रहे हैं। शिव कहीं भी जाते हैं तो उनके फैंस उनके पीछे-पीछे चले जाते हैं और शिव अपने सभी फैंस को टाइम देते हैं कई बार एक्टर को मीडियाकर्मी से भी बात करते हुए देखा गया हैं। अब इसी बीच शिव ठाकरे ने भी कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें इतनी बुरी हरकतों से गुजरना नहीं पड़ा लेकिन उन्होंने बताया कि एक बार वह ऐसी चीज में फंसते-फंसते बचे थे।

कास्टिंग काउच के बारे में बोले शिव ठाकरे

दरअसल, शिव ठाकरे ने बताया कि पहले मुझे लगता था कि सिर्फ लड़कियां ही इसका शिकार होती हैं लेकिन अब पता चला कि लड़कों को भी इसका सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि जब वह एक ऑडिशन देने गए थे तब उस दौरान वह मुझे बाथरूम में ले गए और कहा, ‘यहां पर मसाज सेंटर है’। मुझे मसाज और ऑडिशन के बीच का अंतर नहीं समझ आया। उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार ऑडिशन के बाद आप यहां आओ, लेकिन मैं बच्चा नहीं था मैं उनका मतलब समझ गया था।

11 बजे रात में ऑडिशन के लिए बुलाया था

वहीं एक और मैडम थी जो बंगलों में रहा करती थी उन्होंने मुझे 11 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया था। वह कहती थी मैंने इसको बनाया हैं मैंने उसको बनाया हैं। मैं उस वक्त समझ गया था कि ऐसा कोई भी ऑडिशन नहीं होता जो कि रात में हो फिर क्या मैंने उन्हें कहा कि मुझे कुछ काम हैं तब वो मैडम कहती हैं कि इंडस्ट्री में काम नहीं करना? काम मिलने में दिक्कत होगी। शिव ठाकरे आगे बोले कि ऐसे लोग आपको डिमोटिव करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको होना नहीं हैं।