newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Controversy: रिलीज होते ही ‘आदिपुरुष’ को झटका, हिंदू संगठन ने हाईकोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

Adipurush Controversy: याचिका में कहा गया है कि फिल्म में रामयाण, भगवान राम का माखौल उड़ाया गया है। इसके साथ हिंदू संगठन के अध्यक्ष याचिका में कोर्ट से रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है।

नई दिल्ली। निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी सिनेमाघरों में उमड़ रही हैं। थिएटर्स पहुंचे रहे दर्शक भगवान राम के जयकारे लगा रहे है। इसके अलावा दर्शक अलग-अलग से सिनेमाघरों से फिल्म के दृश्य भी शेयर कर रहे है। लेकिन इस बीच फिल्म आदिपुरुष को रिलीज होते ही झटका लगा है। दरअसल एक हिंदू संगठन ने मूवी पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का रूख किया है। याचिका में फिल्म को बैन करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने फिल्म आदिपुरुष में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। हिंदू संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि निर्देशक ने रामायण को मॉर्डन तरीके से दर्शया हैं। बता दें कि पड़ोसी मुल्क नेपाल ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई थी। काठमांडू के मेयर ने कहा था कि आप माता सीता को भारत की बेटी नहीं कह सकते है। वो नेपाल की बेटी है। अब हिंदू संगठन की तरफ से आदिपुरुष के खिलाफ याचिका दायर की गई है।

फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के साथ अब कानूनी पंचड़े में फसते दिखाई दे रही है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में रामयाण, भगवान राम का माखौल उड़ाया गया है। इसके साथ हिंदू संगठन के अध्यक्ष याचिका में कोर्ट से रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है। याचिका में संगठन ने कहा कि रामायण, Lord Ram और हमारी सभ्यता का मजाक बनाया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही विवादों से घिरा रहा था। फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के रावण वाले लुक पर आक्रोश जताया था। लोगों का कहना था कि सैफ अली खान का लुक रावण नहीं बल्कि मुगल बादशाह जैसा लग रहा है।

इसके अलावा फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक्स का भी मजाक बनाया था। हालांकि बाद में लोगों की नाराजगी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के वीएफएक्स को लेकर दोबारा से काम किया था। इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। बता दें कि इस मूवी का मेगा बजट है। फिल्म को बनाने करीब 500 करोड़ रुपये लगाए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है। माना जा रहा है कि पहले दिन फिल्म आदिपुरुष बड़ा कारोबार कर सकती है। हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स का अभी भी खराब बताया है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नागे अहम रोल में दिखाई देंगे।