नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) के फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज है। अरमान मलिक के घर किलकारियां गूंजी हैं। यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik Baby) ने बच्चे को जन्म दिया है। खुद यूट्यूबर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने परिवार संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने कैप्शन में बताया है कि उनकी पत्नी गोलू यानी कृतिका मलिक मां बन गई हैं।
शेयर की हैं परिवार संग तस्वीरें
यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर जो पूरे परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में अरमान मलिक ब्लैक कलर के कोर्ट पैंट पहना हुआ है। पायल मलिक और कृतिका मलिक ने इस दौरान जो आउट फिट पहने हुए हैं वो लगभग एक जैसे ही हैं लेकिन दोनों की ड्रेस का कलर अलग-अलग है। कृतिका की आउटफिट का कलर ग्रीन है। तो वहीं, पायल ने बेबी पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। तस्वीर में पायल और अरमान मलिक का बेटा चिरायु भी मौजूद है।
View this post on Instagram
क्या लिखा है सोशल मीडिया पोस्ट में…
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान मलिक ने कैप्शन में लिखा है कि फाइनली गोलू (कृतिका मलिक) मां बन गई हैं। इसके आगे यूट्यूबर ने अपने फैंस से अंदाजा लगाने के लिए कहा है कि कृतिका का लड़का हुआ है या लड़की। खैर रिपोर्ट्स की मानें तो कृतिका मलिक उर्फ गोलू की बेटी हुई है।
पहली पत्नी पायल भी देने वाली हैं बच्चों को जन्म
कृतिका मलिक के बाद अब पायल मलिक भी जल्द बच्चों को जन्म देने वाली हैं। पायल का आठवां महीना चल रहा है। खुद यूट्यूबर ने बताया था कि कृतिका एक बच्चे को, तो वहीं पायल दो बच्चों को जल्द जन्म देंगी। अब सबको इंतजार है कब पायल भी अपने दोनों बच्चों को जन्म देंगी और कब उन्हें तीन न्यू बॉन बच्चों का चेहरा देखने को मिलेगा।