newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Showtime OTT Release In Hindi: बॉलीवुड की गहराइयों में उतरने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन हॉटस्टार पर रिलीज हो रही Showtime

Showtime OTT Release In Hindi: शोटाइम को लेकर इमरान हाशमी ने मीडिया के सामने अपनी राय रखी थी और बताया था कि नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर जगह है। उन्होंने कहा था- मैं इसका अच्छा और बुरा दोनों पहलू देखें हैं।

नई दिल्ली। बीते साल करण जौहर ने मल्टी स्टारर अपनी नई वेब-सीरीज ‘शो टाइम’ का ऐलान किया था और अब ‘शो टाइम’ रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में  शोबिज के पर्दे के पीछे क्या होता है..ये दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है,जबकि सीरीज को प्रोड्यूस सुमित रॉय और शोरनर मिहिर ने किया है। सीरीज को आप 8 मार्च को देख पाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


8 मार्च को होगी रिलीज

20 दिसंबर को सीरीज का ट्रेलर आमने आ गया था,जिसे करण ने बहुत ही भव्य तरीके से लॉन्च किया था और ट्रेलर रिलीज में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा भी देखने को मिला था। सीरीज 8 मार्च को रिलीज होगी और इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


क्या है फिल्म का प्लॉट

शोटाइम में बॉलीवुड के पर्दे के पीछे होने वाली चीजों को दिखाया जाएगा। इसमें सत्ता, संघर्ष, नेपोटिजन, डाउन फेज जैसे पहलुओं को करीब से दिखाया जाएगा। फिल्म में करण ने काफी स्टार्स को रखा है, जिसमें  इमरान हाशमी,राधिका मदान, साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन, मौनी रॉय,राजीव खंडेलवाल और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। सीरीज में बहुत अच्छे डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है, जैसे-  “बॉलीवुड की चमक में बहुत अंधेरा है…”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


बॉलीवुड की गहराई को दिखाता है शो टाइम- इमरान

शोटाइम को लेकर इमरान हाशमी ने मीडिया के सामने अपनी राय रखी थी और बताया था कि नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर जगह है। उन्होंने कहा था- मैं इसका अच्छा और बुरा दोनों पहलू देखें हैं। इसलिए जब यह शो मेरे पास आया तो मैंने इसका हिस्सा बनने का मौका नहीं छोड़ा। हमारे फैंस ये देखन के लिए बेताब होंगे कि आखिरी चमचमाती बॉलीवुड की दुनिया के असल पर्दे के पीछे आखिर होता क्या है। बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि बॉलीवुड की कहानियों में गहराई से उतरने के लिए तैयार रहें।