नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी शानदार अदायगी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। छोटे से लेकर बड़े हर उम्र के लोग श्रद्धा को पसंद करते है। अभिनेत्री आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है, श्रद्धा का जन्म 03 मार्च 1987 को मुम्बई में हुआ था। अभिनेत्री के पिता का नाम शक्ति कपूर और माता का नाम शिवांगी कोल्हापूर है। आइए श्रद्धा के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-
गाने का रखती है शौक श्रद्धा
श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। एक्ट्रेस भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है लेकिन उन्होंने अपने दम पर और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में यह स्थान पाया है। अभिनेत्री अच्छी एक्टिंग के साथ अच्छा गाती भी है, श्रद्धा ने सिगिंग की कोई क्लास नहीं ली है लेकिन फिर भी अभिनेत्री बेहतरीन गाती है इन्होंने कुछ गाने अपनी फिल्मों में भी गाए है। अब आप सोचेंगे जब क्लासेस नहीं ली फिर इतना अच्छा गाना कैसे गा लेती है तो हम आपको बता दें कि श्रद्धा को यह गुण विरासत में मिली है। दरअसल, लता मंगेशकर श्रद्धा की रिश्ते में नानी लगती है। लता मंगेशकर और श्रद्धा के नाना चचेरे भाई-बहन थे। लता मंगेशकर को श्रद्धा कपूर काफी मानती थी।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में साल 2010 में तीन पत्ती फिल्म में काम किया जिसमें उन्हें खास सफलता नहीं मिली उसके बाद इन्होंने फिल्म आशिकी 2 में काम किया जिसमें श्रद्धा कपूर के काम की काफी संराहना की गई थी। इसके अलावा श्रद्धा कपूर बाघी, साहो, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड, स्ट्रीट डांसर 3डी, स्त्री भेड़िया, छिछोरे, ओके जानू जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दी।