नई दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। श्रद्धा अभी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में दिखाई दी थी। यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन लोगों ने इस फिल्म में श्रद्धा को काफी पसंद किया था। एक्ट्रेस अब फिर से एक बार जल्द बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उन्होंने आज एक वीडियो शेयर कर अपनी फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म में सबसे खास बात ये है कि एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के साथ नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर और राणा दुग्गुबाती आएंगे साथ में नजर
दरअसल, श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ राणा दग्गुबाती भी नजर आ रहे है। वीडियो में श्रद्धा कपूर भागती हुई दिखाई जा रही है उधर राणा दुग्गुबाती भी नजर आ रहे है। वीडियो के लास्ट में दिखाया जाता है कि यह 1 जून को रिलीज होगा। इस वीडियो में राणा और श्रद्धा दोनों ही एक्शन मोड में दिख रहे है और दोनों की यह साथ में पहली फिल्म है।
श्रद्धा-राणा का वर्कफ्रंट
वहीं आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने इससे पहले तू-झूठी मैं मक्कार फिल्म की थी जिसमें इनके अपोजिट में रणबीर कपूर को लिया गया था। दोनों के बीच थोड़ी नोक-झोक और थोड़ा रोमांस दिखाया गया है। वहीं राणा दग्गुबाती की बात करें तो यह बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके है। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित है।