newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shreyas Talpade: अपनी फिल्म के एक सीन में श्रेयस तलपड़े ने किया हिन्दू धर्म का अपमान, अब मांग रहे माफ़ी

Shreyas Talpade: हमारे सामने आज भी ऐसे कई वीडियो और फोटोज आ जाते हैं जो बॉलीवुड की वो तमाम फिल्मों से जुड़े हुए हैं जिसमें हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का अपमान हुआ है। हालिया किस्सा बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार श्रेयश तलपड़े से जुड़ा हुआ है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों जिसे बॉलीवुड कहा जाता है वो हमेशा विवादों में घिरी रहती है। दर्शकों का मानना है और कई तरफ से ये आरोप लगाए जाते हैं कि बॉलीवुड हमेशा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और भारतीय संस्कृति को खराब करने का काम करता है। इन आरोपों के कारण बॉलीवुड की तमाम फिल्में फ्लॉप हुईं और देश में बड़े स्तर पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हुआ। बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड ने तमाम स्टार्स की नींद उड़ा दी। और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इस बॉयकॉट ट्रेंड से ही गई। कई लोगों को आकर अपनी गलतियों को माफ़ी भी मांगना पड़ा। हमारे सामने आज भी ऐसे कई वीडियो और फोटोज आ जाते हैं जो बॉलीवुड की वो तमाम फिल्मों से जुड़े हुए हैं जिसमें हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का अपमान हुआ है। हालिया किस्सा बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार श्रेयश तलपड़े से जुड़ा हुआ है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

श्रेयस तलपड़े की आज से कई साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म कमाल धमाल मालामाल के एक सीन से दर्शक काफी नाराज़ हो गए हैं और अचानक से श्रेयश तलपड़े विवादों में घिर गए हैं। श्रेयस तलपड़े की साल 2012 में आई फिल्म कमाल धमाल मालामाल में श्रेयश तलपड़े एक सीन में एक गाड़ी को अपने पैर से रोकते हैं। जब वो पैर से गाड़ी को रोक रहे होते हैं तो उनका पैर गाड़ी में बने ओम के निशान पर पड़ जाता है।

हिन्दू धर्म में ओम की कितनी मान्यता है ये तो हम सब जानते ही हैं और ओम के प्रति लोगों की आस्था भी अधिक है ऐसे में जब श्रेयश का ये सीन वायरल हुआ तो वो भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए और ट्रोल होने लग गए। करीब 10 साल उस फिल्म को रिलीज़ होने को हो गए हैं और अब फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर है। आपको बता दें फिल्म में श्रेयस तलपड़े जॉनी नाम के क्रिश्चियन आदमी के किरदार में थे। जिसके बाद विवाद को और हवा मिल गई और लोगों ने कहा कि एक क्रिश्चियन आदमी ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है।

अब इस सीन को लेकर श्रेयस तलपड़े ने सभी से माफ़ी मांग ली है। उनका कहना है, एक फिल्म की शूटिंग करते वक़्त कई फैक्टर्स होते हैं। सीन को फिल्माते वक़्त सभी का माइंडसेट अलग होता है। लेकिन यहां मैं अपनी गलती छुपाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं अपनी गलती पर माफ़ी मांग रहा हूं लेकिन मैं आपको बता दूं ये सबकुछ गलती में हुआ है और कुछ भी जानबूझकर नहीं हुआ है। और मैं इसके लिए सभी से दिल से माफ़ी मांगता हूं। मुझे इस बात को देखना चाहिए था और निर्देशक के ध्यान में इस बात को लाना चाहिए था। मैं कभी आगे से ऐसा नहीं होने दूंगा और ध्यान रखूंगा कि कभी किसी की भावनाओं को आहात न करूं।