newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput: भाई सुशांत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर फिर भावुक हुई श्वेता सिंह कीर्ति, पोस्ट साझा कर लिखा- ‘लव यू भाई’

Sushant Singh Rajput: श्वेता ने अपने पोस्ट में सुशांत को याद करते हुए भावुक पोस्ट साझा की है। श्वेता ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों बच्चों और सुशांत के बीच का प्यार साफ देखा जा सकता है। अब इस फोटो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा ‘लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए पूरे तीन साल हो गए है लेकिन आज भी उनके फैंस और उनकी फैमिली उनको याद करती रहती है। फैंस आज भी अपने सुपरस्टार को याद करते रहते है। जब से सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर सुनी है तब से लोग उनको याद करते है और उनके लिए न्याय मांगते है क्योंकि लोगों का मानना है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं बल्कि उनका मर्डर हुआ है। दिवंगत एक्टर की फैमिली भी उनके न्याय के लिए हमेशा मांग करते रहते है। उसमें भी सबसे ज्यादा सुशांत की बहन श्वेता उनके लिए न्याय की गुहार करती है। अब इस बीच आज सुशांत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर अपने भाई को याद करके भावुक हो गई है।

श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट

श्वेता ने अपने पोस्ट में सुशांत को याद करते हुए भावुक पोस्ट साझा की है। श्वेता ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों बच्चों और सुशांत के बीच का प्यार साफ देखा जा सकता है। अब इस फोटो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा ‘लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है। लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो …. तुम मेरी सांसों की तरह अभिन्न हो गए हो। उनके द्वारा सुझाए गए कुछ नुक्कड़ों को साझा कर रही हूं। आइए हम उसके बनकर रहें।’

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

श्वेता की इस पोस्ट पर फैंस भी काफी प्यार लुटा रहे है। एक यूजर ने लिखा वह इन पागलों के बीच होने के लिए बहुत बुद्धिमान था, मुझे पूरा यकीन है कि वह बहुत बेहतर जगह पर है और वह अपने समय का आनंद ले रहा है, भगवान आत्मा को शांति दे। वहीं दूसरे यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा SSR को जस्टिस कब मिलेगा? वहीं एक यूजर ने लिखा दीदी बिग हग, एसएसआर की यादें अभी भी जिंदा हैं।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा बड़े व्याख्यान बड़ी बातें बड़ी बातचीत बड़ी चर्चा, लेकिन क्या सरकार कभी अपराधी को सजा दे पाएगी, सुशांत अपने समय से पहले चले गए और निश्चित रूप से स्वाभाविक रूप से नहीं लेकिन कुछ भी नहीं देखें, सब भूल गए इतना आसान हो गया, और अब तोह लोग वापसी कर रहे हैं प्रसिद्ध शो पर और यह सब महिमामंडित है, क्या कोई यह भी समझता है कि एक परिवार में मृत्यु का क्या मतलब है और वो भी इस तरह, का नुकसान। अपने सबसे कीमती प्राणी को खोने के बाद, मुझे उम्मीद है कि इसमें शामिल लोग और भी बुरे दौर से गुजरेंगे।