newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddhant Chaturvedi Birthday: 30 साल के हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, पिता की तरह CA बनना चाहते थे एक्टर लेकिन फिर ‘एमसी शेर’ के किरदार ने बदली जिंदगी

Siddhant Chaturvedi Birthday: सिद्धांत चतुर्वेदी के पिता लक्ष्मण चतुर्वेदी एक चार्टेड अकाउंटेड और मां हाउसवाइफ है। सिद्धांत ने अपनी पढ़ाई मुम्बई के मीठीबाई कॉलेज की है। सिद्धांत अपने पिता की तरह खुद भी सीए बनना चाहता थे लेकिन जब वह सीए आर्टिकलशिप कर रहे थे उस दौरान उनको इस काम में इंट्रेस्ट नहीं आया फिर इन्होंने थोड़े टाइम का ब्रेक लिया।

नई दिल्ली। सिद्धांत चतुर्वेदी को आज कौन नहीं जानता है। सिद्धांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सिद्धांत आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। सिद्धांत एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में दिखाई देते हैं। सिद्धांत ने  2017 से 2019 तक अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब श्रृंखला इनसाइड एज में एक किशोर क्रिकेटर के रूप में अभिनय किया और साल 2019 में आई फिल्म गली बॉय में एक स्ट्रीट रैपर की सहायक भूमिका के साथ फिल्मों में कदम रखा। इस फिल्म के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी को काफी सराहना मिली और उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। सिद्धांत के 30वें जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

CA बनना चाहते थे सिद्धांत चतुर्वेदी 

सिद्धांत चतुर्वेदी के पिता लक्ष्मण चतुर्वेदी एक चार्टेड अकाउंटेड और मां हाउसवाइफ है। सिद्धांत ने अपनी पढ़ाई मुम्बई के मीठीबाई कॉलेज की है। सिद्धांत अपने पिता की तरह खुद भी सीए बनना चाहता थे लेकिन जब वह सीए आर्टिकलशिप कर रहे थे उस दौरान उनको इस काम में इंट्रेस्ट नहीं आया फिर इन्होंने थोड़े टाइम का ब्रेक लिया और फिर एक्टर ने धीरे-धीरे एक्टिंग की तरफ अपना रुझान लाया। हालांकि, एक्टर को ‘लाइफ सही है और इनसाइड स्टोरीज से वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी उन्हें चाह थी।

एक्टर का वर्कफ्रंट

सिद्धांत को असली सफलता फिल्म गली बॉय से मिली। इस फिल्म में इन्होंने एमसी शेर की भूमिका निभाई थी। एक्टर ने भले ही इस फिल्म में साइड रोल किया हो लेकिन फिर भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसके अलावा सिद्धांत ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म गहराईयां में काम किया। इस फिल्म में भी सिद्धांत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।