नई दिल्ली। बी टाउन के पावर कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ और कियारा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। दोनों की शादी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में सात फेरे लिए है। सिद्धार्थ-कियारा आज यानी 7 फरवरी को हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। खबरों की माने तो दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों ऑफिशियली अब पति-पत्नी बन चुके है। इसके अलावा विकिपीडिया ने भी इनकी शादी ऑफिशियली कर दी है। दरअसल, विकिपीडिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक दूसरे का पति-पत्नी घोषित कर दिया है।
View this post on Instagram
एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टॉफ ने बाहर आकर बताया कि कियारा और सिद्धार्थ काफी प्यारे लग रहे थे। साथ ही पैपराजी के पूछने पर उन्होंने बताया कि कियारा ने सिल्वर कलर का लंहगा पहना और सिद्धार्थ ने भी सेम कलर की शेरवानी पहनी। अब फैंस को दोनों कपल की तस्वीरों का बेसबरी से इंतजार है। कपल ने अपनी शादी का सारा इंतजाम शाही तरीके से किया। वहीं कुछ देर पहले सूर्यगढ़ होटल से स्पीकर भी बाहर आते दिखे।
So the Bride and Groom have worn silver colour on their big day ?♥️ #SidKiaraKiShaadi #trending #KiaraAdvaniSidharthMalhotraWedding #sidkiara #sidkiarawedding #sidkiaralove #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/pEHHELWs6U
— Pinkvilla (@pinkvilla) February 7, 2023
सिल्वर आउटफिट में कपल आया नजर
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने बिल्कुल रॉयल अंदाज में एंट्री ली, सिद्धार्थ इस दौरान काफी हैडसम भी लगे। एक्टर ने साजन जी घर आए गाने पर एंट्री ली। वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक संगीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई थी, उन्हें उल्टी होने लगी थी। हालांकि, डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उनकी हालत में सुधार आया।
The dj is leaving from wedding ???️ #KiaraAdvani #SidharthMalhotra ? @viralbhayani77 pic.twitter.com/p5v7BUeq9v
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 7, 2023
#SidharthMalhotra apne wedding me Honge Iss Ghodi Pe Sawar ??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/hbmYZcQEYX
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 7, 2023
Zayn Malik spotted entering Sidharth Malhotra and Kiara Advani’s wedding #SidKiaraWedding pic.twitter.com/1RgMOfBOUI
— Tas (@tassdz) February 6, 2023
“Shaadi ho gayi”#SidharthMalhotra and #KiaraAdvani are now officially married?#SidKiaraWedding#SidharthKiaraWedding pic.twitter.com/ldtHVEauQ1
— Jagran English (@JagranEnglish) February 7, 2023
Sidharth Malhotra wears a turban designed by Manish Malhotra for his wedding with Kiara Advani, staff member shares details?✨#koimoi #kiaraadvani #bollywood #actress #sidharthmalhotra #sidharthkiarawedding #kiarasidharthwedding #bollywoodwedding #destinationwedding pic.twitter.com/NYZ2cHY2mH
— Koimoi.com (@Koimoi) February 7, 2023