newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidharth-Kiara Wedding: एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा, सिल्वर आउटफिट पहन कपल ने लिए सात फेरे

Sidharth-Kiara Wedding: खबरों की माने तो दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों ऑफिशियली अब पति-पत्नी बन चुके है। इसके अलावा विकिपीडिया ने भी इनकी शादी ऑफिशियली कर दी है। दरअसल, विकिपीडिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक दूसरे का पति-पत्नी घोषित कर दिया है।

नई दिल्ली। बी टाउन के पावर कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ और कियारा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। दोनों की शादी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में सात फेरे लिए है। सिद्धार्थ-कियारा आज यानी 7 फरवरी को हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। खबरों की माने तो दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों ऑफिशियली अब पति-पत्नी बन चुके है। इसके अलावा विकिपीडिया ने भी इनकी शादी ऑफिशियली कर दी है। दरअसल, विकिपीडिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक दूसरे का पति-पत्नी घोषित कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टॉफ ने बाहर आकर बताया कि कियारा और सिद्धार्थ काफी प्यारे लग रहे थे। साथ ही पैपराजी के पूछने पर उन्होंने बताया कि कियारा ने सिल्वर कलर का लंहगा पहना और सिद्धार्थ ने भी सेम कलर की शेरवानी पहनी। अब फैंस को दोनों कपल की तस्वीरों का बेसबरी से इंतजार है। कपल ने अपनी शादी का सारा इंतजाम शाही तरीके से किया। वहीं कुछ देर पहले सूर्यगढ़ होटल से स्पीकर भी बाहर आते दिखे।

सिल्वर आउटफिट में कपल आया नजर

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने बिल्कुल रॉयल अंदाज में एंट्री ली, सिद्धार्थ इस दौरान काफी हैडसम भी लगे। एक्टर ने साजन जी घर आए गाने पर एंट्री ली। वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक संगीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई थी, उन्हें उल्टी होने लगी थी। हालांकि, डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उनकी हालत में सुधार आया।