नई दिल्ली। सिद्धार्थ-कियारा ने एक दूसरे को 4 साल डेट करने के बाद 7 फरवरी को शादी की इनकी शादी का सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखा गया। शादी को काफी गुप्त रखा गया। शादी में आए सारे मेहमान के फोन जब्त करा लिए गए। फैंस कपल की शादी के बाद दोनों की तस्वीरों का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। वहीं जब कपल ने अपनी वेडिंग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया हर कोई इनकी तारीफ करता दिखा। दोनों काफी प्यारे लग रहे थे वहीं शादी की तस्वीर आने के बाद दोनों ने दो दिनों बाद हल्दी की तस्वीरें साझा की जिसे भी फैंस काफी पसंद कर रहे थे। अब कपल ने एक बार फिर से अपनी तस्वीरों से तहलका मचा दिया है।
View this post on Instagram
कियारा-सिद्धार्थ की फोटो
दरअसल, कपल ने अब अपने संगीत की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दोनों धीरे-धीरे करके अपने शादी के सारे फक्शन की तस्वीर साझा कर रहे है। इनकी संगीत की फोटो में दोनों कपल काफी प्यारे लगे इनकी फोटो पर अब तक 5.2 मिलीयन लाइक्स(जब खबर लिखी गई है) आ चुके है। दोनों इन तस्वीर में बेहद खुश और खूबसूरत लगे। इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा- उस रात के बारे में कुछ.. वास्तव में कुछ खास।
कपल के आउटफिट
वहीं कपल के आउटफिट की बात करें तो कियारा ने गोल्डन जड़कन वाला लहंगा पहना है जिसमें वह बला की खूबसूरत लगी। अभिनेत्री का ब्लाउज डीप वी नेक था। साथ ही कियारा ने बालों को कर्ल और गले में प्यारा सा डायमंड का नेकलेस पहना। वहीं सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर का कुर्ता कैरी किया। सिद्धार्थ और कियारा इन तस्वीरों में नाचते दिखें। वहीं इनके आउटफिट के डिजाइन की बात करें तो मनीष मल्होत्रा ने कपल के आउटफिट को डिजाइन किया है जिसकी तारीफ करण जौहर ने भी की।