
नई दिल्ली। बी टाउन का सबसे क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। खबरें हैं कि कपल की शादी 6 फरवरी को होने वाली है और शादी करने के लिए दोनों ने एक जगह का चुनाव किया है। क्यूट कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ महल में सात फेरे लेने वाला है। हालांकि अपनी शादी को लेकर दोनों स्टार्स में से किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। मामले पर दोनों चुप्पी साधे हुए हैं। अब दोनों की शादी को लेकर नया अपडेट आया है, जिसमें कियारा को देर रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिलते हुए देखा गया है।
आउटफिट को फाइनल टच देने पहुंची कियारा
एक वीडियो सामने आया है जिसमें कियारा को बी टाउन के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ देखा गया। पैपराजी को देखते हुए कियारा और मनीष जल्दी से अपनी-अपनी गाड़ी की तरफ निकल लिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा शादी के लिए अपने आउटफिट को फाइनल टच देने के लिए आईं थी।
View this post on Instagram
इसी बीच सिद्धार्थ को भी दिल्ली में स्पॉट किया गया, जहां उनका होम टाउन है। कहा ये भी जा रहा है कि शादी में कोई कमी न हो, इसके लिए खुद सिद्धार्थ दिल्ली में शादी का मोर्चा संभाले हुए हैं।
View this post on Instagram
करीबी रिश्तेदारों के बीच होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच ही शादी करने वाला है। शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ महल में होगी, जिसमें सीमित ही लोगों के बीच शादी की जाएगी। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ बी टाउन सेलेब्स के लिए रिसेप्शन भी देंगे,हालांकि उसकी तारीख अभी सामने नहीं आई हैं।गौरतलब है कि शादी की खबरें के बाद से ही फैंस दोनों को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। खासकर कियारा का ब्राइडल लुक, जिसने देखने के लिए फैंस बेताब हैं।