नई दिल्ली। दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड मुंडे सिद्धार्थ मल्होत्रा आज हमेशा के लिए कियारा आडवाणी के होने जा रहे हैं। कपल आज शादी कर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि फेरे 4 बजे के बाद होंगे और आज रात 8 बजे ही कपल ने रिसेप्शन भी होस्ट किया है। अब शादी से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है। सिद्धार्थ दूल्हा बन बिल्कुल तैयार हो चुके हैं और बारात लेकर निकल चुके हैं।
छा गई शादी की फोटोज
सिद्धार्थ की बारात से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं। महल के बाहर कुछ लोग बैंड बाजे की तैयारी कर रहे हैं और सफेद घोड़ी को सजा रहे हैं। ढोल नगाड़ों की तैयारी हो चुकी है।बारात चढ़त के बाद फेरे होंगे और कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के हो जाएंगे। शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा सूर्यगढ़ पैलेस के सेलिब्रेशन गार्डन में मेहमानों के सामने आएंगे। महल के अंदर की डेकोरेशन की भी कुछ फोटोज सामने आई है जिसे रिसेप्शन एरिया बताया जा रहा है। रिसेप्शन एरिया को खूबसूरत फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
View this post on Instagram
OMG This wedding umbrella is being prepared for Sid’s baarat! ✨✨✨#SidharthMalhotra | #KiaraAdvani | #SidharthKiaraWedding pic.twitter.com/ktrGHUybJX
— SID KI FAN ? (@Oscars_Daddy) February 7, 2023
View this post on Instagram
रॉयल महल में हो रही कपल की शादी
गौरतलब है कि 5 फरवरी को सिड और कियारा का संगीत का फंक्शन रखा गया था जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर और करण जौहर ने काला चश्मा गाने पर धमाकेदार डांस किया। इसके अलावा सिड और कियारा की शादी बी टाउन की सबसे महंगी और रॉयल शादी होने वाली है क्योंकि सूर्यगढ़ पैलेस की गिनती राजस्थान के सबसे महंगे पैलेसों में होती है।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि महल का एक दिन का किराया ही लाखों में होता है। यहां शादी करने के लिए करोड़ों रुपयों का बजट होना चाहिए। रिपोर्ट की मानें तो सिड-कियारा की शादी का एक दिन खर्चा 1.20 करोड़ है, ऐसे में शादी का तीन दिन का खर्चा 6 करोड़ के पार होगा।