नई दिल्ली। आज सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। लगभग सारी रस्में खत्म हो चुकी है और कियारा और सिद्धार्थ सात फेरे लेकर एक दूजे के होने वाले हैं। कपल की शादी काफी रॉयल तरीके से हो रही है। सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी और बाकी रस्में कर रहे हैं। महल पिंक रोशनी से सराबोर लगा। बताया जा रहा है कि सिड और कियारा की शादी बी टाउन की सबसे महंगी और रॉयल शादी होने वाली है और कपल शादी में पानी की तरह पैसा बहा रहा है।
6 करोड़ रुपये में निपटेगी सिड-कियारा की शादी!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यगढ़ पैलेस की गिनती राजस्थान के रॉयल और एक्सपैंसिव महलों में होती है। इसका एक दिन-रात का किराया ही लाखों में है, ऐसे में शादी जैसा फंक्शन करोड़ों में होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के दिन का खर्च 1.20 करोड़ है, जबकि शादी तीन दिन तक चलने वाली है, तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी का खर्च 6 करोड़ के पार पहुंच सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि सिद्धार्थ को शादी के लिए सूर्यगढ़ का पैलेस लेने की सलाह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने दी थी।
View this post on Instagram
2 से 4 बजे के बीच लेंगे फेरे
बता दें कि फेरे 2 से 4 बजे के बीच होंगे, जिसके बाद आज ही सूर्यगढ़ में रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा। बात अगर मेन्यू की करें तो खाने में पारंपरिक राजस्थानी खाने को तवज्जो दी जाएगी। जिसमें दाल-बाटी चूरमा और पंजाबी फूड भी होगा। शादी में 5 तरह के दाल बाटी चूरमा परोसा जाएगा।
Haldi today??#SidKiaraWedding #SidKiara #SidKiaraKiShaadi #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/k25BqT0Fvb
— Ishita (@IshitaK68788525) February 6, 2023
View this post on Instagram
इसके अलावा 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज भी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला अभी तक जारी है। शादी में अभी तक माहिरा खान, सलमान अली,मीरा-शाहिद कपूर,करण जौहर,अरमान जैन,जूही चावला, अंबानी परिवार पहुंच चुका है। अब बस फैंस दोनों को पति-पत्नी बनते हुए देखने के लिए बेताब हैं।