नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता आज कल कियारा के साथ शादी के चर्चे को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं कि दोनों सूरज गढ़ में 4 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की गई हैं लेकिन सिड-कियारा के फैंस को अब 4 फरवरी तक का इंतजार जरूर करना होगा। बरहाल, इन सब के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 38वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ हैं। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
माय नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया
वहीं सिद्धार्थ पहले साल 2008 में फैशन फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। सिद्धार्थ ने माय नेम इज खान में करण जौहर के असिस्टेंट के रूप में काम किया। इसके बाद करण जौहर ने ही सिद्धार्थ को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू कराया। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना हैं कि उनका इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा हैं, उन्होंने अपने दम पर ये कामयाबी हासिल की हैं।
एक्टर का वर्कफ्रंट
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में शुरुआत की, उसके बाद इन्होंने एक विलेन की जिसमें इनके काम की काफी तारीफ की गई, फिर यह थैंक गॉड, मरजावां, योद्धा, बार-बार देखो, कपूर एंड सन्स, अ जेंटलमेन, हंसी तो फसी, जबरीयो जोड़ी, और शेरशाह जैसी फिल्मों में नजर आए। फिल्म शेरशाह में इन्हें अपने जिंदगी के लिए हमसफर मिली, जी हां इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच प्यार का बीज उगा था।
no bec i have so many questions…..
first of all why is siddharth malhotra on dr abdul qadeer’s ass https://t.co/yrTLnajFQI
— scorpio venus (@apheefa) January 11, 2023
Rashmika is a top actress and her chemistry with incredibly talented Siddharth Malhotra is the central attraction of the movie
MissionMajnu Trailer#MissionMajnuTrailer@SidMalhotra @iamRashmika @NetflixIndia @RSVPMovies pic.twitter.com/lpz8KSwOv6— ?Vonti✨ (@Vonti_07) January 12, 2023
We are witnessing the John abrahamification of Siddharth Malhotra in real time https://t.co/HHyn0J4jJz
— pingerz?? (@fondlykook) January 11, 2023
This movie of Siddharth Malhotra is coming on 20 January, all of you must also watch it, friends.
MissionMajnu Trailer#MissionMajnuTrailer@SidMalhotra @iamRashmika @NetflixIndia @RSVPMovies pic.twitter.com/bmbpDXelJe— Rakesh BB (@rakesh_00909) January 12, 2023
I’m a big fan of Siddharth Malhotra and Rashmika Mandana.
MissionMajnu Trailer#MissionMajnuTrailer@SidMalhotra @iamRashmika @NetflixIndia @RSVPMovies pic.twitter.com/m3vg5ipQPj— Anushree Das (@Anushre95119606) January 11, 2023