newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yodha Review: दमदार एक्शन और सस्पेंस से भरे हाईजैक का कॉम्बो है सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha, पढ़ें पूरा रिव्यू

Yodha Review: योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पाटनी और रोनित रॉय अहम भूमिकाओं में नजर आये हैं। वहीं योद्धा के निर्देशन की कमान पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे ने संभाली है, जबकि फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। अब अगर आप भी इस वीकेंड योद्धा देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने से पहले पढ़ लीजिये यहां योद्धा का पूरा फिल्म रिव्यू।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच एन्टिसिपेटेड फिल्म ”योद्धा” ने आज यानी 15 मार्च को फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पाटनी और रोनित रॉय अहम भूमिकाओं में नजर आये हैं। वहीं योद्धा के निर्देशन की कमान पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे ने संभाली है, जबकि फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। अब अगर आप भी इस वीकेंड योद्धा देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने से पहले पढ़ लीजिये यहां योद्धा का पूरा फिल्म रिव्यू।

क्या है फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी शुरू होती है अरुण काटियाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) से जो की फिल्म में एक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड योद्धा हैं। अरुण का सपना अपने पिता (रोनित रॉय) के द्वारा बनाये गए ”योद्धा” (सैनिक संगठन) को शीर्ष बुलंदियों पर पहुंचाना है। इसी बीच भारत का एक विमान हाईजैक हो जाता है, अब इस प्लेन से यात्रियों और उन यात्रियों के साथ फंसे न्यूक्लियर साइंटिस्ट को सुरक्षित बाहर निकालने की जिम्मेदारी अरुण को दी जाती है। पर वरुण इस मिशन में नाकामयाब हो जाता है और साइंटिस्ट को अपनी जान और अरुण को नौकरी दोनों गंवानी पड़ जाती है, साथ ही योद्धा संगठन भी बंद कर दिया जाता है। अब अरुण अपनी इज्जत और योद्धा दोनों को वापस कैसे लाएगा? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

कैसी है एक्टिंग?

फिल्म का सस्पेंस और एंटरटेनमेंट फैक्टर इस फिल्म के दो ब्राउनी पॉइंट्स हैं। हवाई जहाज के अंदर हाईजैक और उससे निपटने की वरुण की जद्दोजहद आपको स्क्रीन से बांधे रखती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साबित किया है कि इस तरह के जांबाज सिपाही वाले किरदार उनसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता। फिल्म में अरुण की पत्नी के किरदार में राशि खन्ना की एक्टिंग भी असरदार है, हालांकि दिशा पाटनी से थोड़ी और एक्टिंग की उम्मीद की जा सकती थी।

कहां रह गई कमीं?

फिल्म के कमियों की बात करें तो फिल्म की कहानी के कुछ हिस्सों में थोड़ा खालीपन महसूस जरूर होता है। फिल्म के कई किरदारों को थोड़ा और डेवेलप किया जा सकता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

देखें या न देखें

कुछ कमियों को हटा दें तो योद्धा रोमांच और एक्शन से भरपूर एक मनोरजंक फिल्म है। अगर आपको एक्शन फ़िल्में देखना पसंद है तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आएगी। इसे देखने के लिए थिएटर में पैसे खर्च किये जा सकते है।