
नई दिल्ली। इस वक्त बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और क्यूटेस्ट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें हर तरफ छाई हुई है। फिल्म ‘शेरशाह’ में दोनों एक्टरों के पहली बार एक स्क्रीन पर देखा गया। धर्मा प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म पिछले साल 12 अगस्त 2021 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी तो सुपर हिट रही ही साथ ही रियल लाइफ में भी दोनों के प्यार के चर्चे होने लगे। दोनों के अफेयर की खबरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे बटोरे। वैसे तो सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशन में होने की खबरों के बाद से ही फैंस में दोनों की शादी के लिए एक्साइटमेंट थी लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब कहा जा रहा था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद मानों दोनों के फैंस पर पहाड़ टूट पड़ा हो। हालांकि अब जब दोनों शादी करने जा रहे हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
कब है सिद्धार्थ और कियारा की शादी
अब तक जो रिपोर्ट सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) और कियारा (Kiara Advani) की शादी को लेकर सामने आई थी उनमें दोनों की शादी 6 फरवरी को बताई जा रही थी लेकिन ताजा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोनों 6 नहीं बल्कि 7 तारीख को शादी करने वाले हैं। खैर दोनों की शादी 6 को होगी या 7 को ये तो सामने आ ही जाएगा लेकिन इस बीच दोनों की नेट वर्थ की भी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की इनकम को जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों में जानने की जिज्ञासा है कि आखिर दोनों में कमाई किसकी ज्यादा है तो चलिए आपको बताते हैं क्या है दोनों की नेट वर्थ और दोनों में से कमाई के मामले में आगे कौन है…
When @SidMalhotra and @advani_kiara danced together at their friend’s wedding. This viral video is just a treat for all of us???
RT if you CANNOT wait to see them dance together at their wedding! #SidharthKiaraWedding #SidKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi #KiaraAdvani pic.twitter.com/0w6KHJAi0n
— ETimes (@etimes) February 6, 2023
कैसी और कितनी है सिद्धार्थ-कियारा की नेटवर्थ
ये तो सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल एक्टरों में से एक हैं। ऐसे में दोनों की कमाई भी अच्छी खासी है। जहां एक ओर कियारा आडवाणी किसी फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ की फीस लेती है। तो वहीं, सिद्धार्थ फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ रूप चार्ज करते हैं। दोनों फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर लेता है। एक्ट्रेस कियारा 23 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। तो वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति 80 करोड़ के करीब है। ऐसे में शादी के बाद कपल की कुल संपत्ति 103 करोड़ से भी ज्यादा की हो जाएगी।
Video: @SidMalhotra‘s grandmother arrives and expressed her happiness for #SidharthKiaraWedding in Jaisalmer ???#SidKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara pic.twitter.com/qxtNcJv9KN
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 5, 2023
जैसलमेर में होने जा रही है ग्रैंड वेडिंग
सिड-कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रही है। 4 एकड़ में फैला जैसलमेर का सूर्यगढ़ महल राजाओं-महाराजाओं वाली फिलिंग देता है। ऐसे में यहां होने जा रही शादी यकीनन ग्रैंड होगी। 83 कमरों वाले इस महल में बगीचे, स्वीमिंग पूल से लेकर सारी शानो शौकत से जुड़ी चीजें हैं। अब देखना होगा। कब दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आती है।