newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding: शादी हो गई, अब कब और कहां होगा सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन

Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding: दुआओं और शुभकामनाओं का दौर जारी रहा। अब शादी हो गई तो अब कियारा और सिद्धार्थ के रिसेप्शन के चर्चे भी चारों तरफ हैं। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने ही कल सूर्यगढ़ पैलेस में शाही लिबास में शादी की। उनकी शादी तमाम सेलेब्स मौजूद रहे जो इस शुभ जोड़ी का हिस्सा हुए। कियारा आडवाणी अब कियारा मल्होत्रा या यूं कह लें मिसेज़ मल्होत्रा हो गई हैं। आज से 5 दिन पहले से ही दोनों की शादी की खबरें और चर्चाएं हो रही थीं। हर जगह सिर्फ कियारा और सिद्धार्थ की शादी की बात चल रही थी। क्योंकि मीडिया को शादी में बुलाया नहीं गया था ऐसे में जब कोई भी खबरें शादी से जुड़ी बाहर नहीं आईं तो दर्शक की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी आखिर सिद्धार्थ और कियारा कैसे लग रहे होंगे ? क्या पहना होगा ? कैसे शादी होगी ? बहुत से प्रश्न लोगों के दिमाग में चल रहे थे और फिर जब दोनों की शादी की तस्वीरें आईं तो वो हर सोशल मीडिया का हिस्सा हो गईं। दुआओं और शुभकामनाओं का दौर जारी रहा। अब शादी हो गई तो अब कियारा और सिद्धार्थ के रिसेप्शन के चर्चे भी चारों तरफ हैं। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

आपको बता दें हमने आपको पहले भी बताया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपना रेस्पेशन मुंबई में करने वाले हैं। लेकिन अब खबरों की माने तो सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी के बाद दो रिसेप्शन करेंगे। जहां वो एक रिसेप्शन मुंबई में करेंगे वहीं एक रिसेप्शन वो दिल्ली में भी करने वाले हैं। आपको बता दें 9 फरवरी को दोनों ही कपल अपना रिस्पेशन दिल्ली में आयोजित करने वाले हैं इसके अलावा मुंबई में 12 फरवरी को ग्रांड रिस्पेशन में कपल शामिल होंगे।

12 फरवरी को होने रेस्पेशन मुंबई के सेंट रेजिस होटल में मनाया जाएगा। सेंट रेजिस होटल में रिसेप्शन के पीछे का कारण है सिक्योरिटी। क्योंकि इस होटल में बेहतरीन सुरक्षा के इंतज़ाम हैं और किसी भी सेलेब को या बड़े कार्यक्रमों को करने में कोई समस्या नहीं होती है इसीलिए दोनों ने इस होटल को रिसेप्शन फंक्शन के लिए चुना है। कियारा और सिद्धार्थ के इस फंक्शन मीडिया भी अहम हिस्सा होने वाली है और दोनों ही मीडिया को भी बुलाने वाले हैं।

आपको बता दें कल जब से सिद्धार्थ और कियारा की शादी की फोटो आईं तब से लोगों के बीच में वो चर्चा का विषय बनी हुई है। सिद्धार्थ और कियारा दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही है। दोनों ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किये हुए कपडे पहने हैं। जहां कियारा ने पिंक लहंगा पहना हुआ है वहीं सिद्धार्थ ने सफ़ेद रंग का शेरवानी पहना हुआ है जिस पर गोल्डन का काम है।