नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा की शादी हो गई और अब दोनों ही जोड़ी लौटकर अपने घर वापस आने के लिए तैयार हैं। दोनों ने ही बेहद खबसूरत ढंग से अपनी शादी के जश्न को मनाया और दर्शक उनकी शादी से जुड़ी सभी फोटो का इंतज़ार करते दिखे। फोटो आते ही दोनों स्टार्स की चर्चा चारो तरफ होने लगी। सिद्धार्थ ने क्या पहना और कियारा का लहंगा कैसा है ये सब दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। तमाम तरह की खबरें और जश्न के बाद अब कियारा और सिद्धार्थ दिल्ली आने के लिए रवाना हो गए हैं। और जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद की फोटो हमारे सामने आ गई है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
The beautiful couple #siddharthmalhotra and #kiaraadvani officially snapped at Jaisalmer airport as Mr. and Mrs. Malhotra ?❤️? @viralbhayani77 pic.twitter.com/rLNWyjkak6
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 8, 2023
7 फरवरी को शादी के बाद अब सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली आने के लिए जैसलमेर से रवाना हो गए हैं। आज सुबह से ये चर्चा हो रही थी कि शादी के बाद जैसलमेर से आज ही दिल्ली के लिए दोनों ही स्टार आने वाले हैं। जैसलमेर से वो प्राइवेट जेट से दिल्ली के लिए सफर की शुरुआत करेंगे। कियारा और सिद्धार्थ एक साथ शादी के बाद कुछ इस तरह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।
सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही शादी के बाद भी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही है उतनी ही परफेक्ट जितनी वो शादी के दौरान मंडप में थे। कियारा और सिद्धार्थ इस दौरान दोनों ही ब्लैक रंग की ड्रेस में दिखे। दोनों के चेहरे पर एक अलग तरह की चमक दिख रही थी। इसके अलावा कियारा ने शादी का चूड़ा भी पहन रखा था।
शादी के बाद की पहली तस्वीर ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया क्योंकि दोनों की जोड़ी बेहद मजबूत, शांत और खूबसूरत लग रही है। सिद्धार्थ और कियारा दोनों दिल्ली के लिए सिद्धार्थ के घर आ रहे हैं। जहां पर कियारा की घर प्रवेश पूजा होगी और उसके बाद दोनों ही रिसेप्शन में शामिल होंगे जहां उनके दोस्त, उनके परिवार वाले और नाते-रिश्तेदार शामिल होने वाले हैं।