
नई दिल्ली। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की जब से खबर आई है तब से लगातार कोई न कोई खबर मीडिया में उनसे जुड़ी आ जाती है। मीडिया में उनकी शादी की डेट, शादी का वेन्यू, शादी के रस्में और शादी में आने वाले मेहमान सब तय हो गए हैं। ये भी तय हो गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी किस अंदाज़ में होगी। लेकिन अगर मैं कहूं कि ये सब सिर्फ मीडिया में है, सिर्फ खबरों में है और खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी शादी की खबर नहीं है। जी हां सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपनी आने वाली फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उनकी फिल्म मिशन मजनू 19 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। जिसमें वो एक ऐसे सिपाही का किरदार निभा रहे हैं। जो पाकिस्तान में जासूस बनकर जाता है और वहां होने वाले परमाणु परीक्षण को रोकने की कोशिश करता है।
अपनी फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ से जब उनसे शादी से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया तो उन्होंने रिपोर्टर के साथ ही साथ दर्शकों को भी चौंका दिया। गुडटाइम्स न्यूज़ के रिपोर्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनकी शादी से जुड़ी खबर के बारे में पूछते हुए कहा, “क्या आपको शादी का इनविटेशन मिला है ?” जिसपर सिद्धार्थ ने जवाब में कहा, “किसी ने मुझे आमंत्रण (इन्वाइट) नहीं दिया। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने भी उनकी शादी की खबरों को खूब पढ़ा है। लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है।
सिद्धार्थ ने आगे बताया, “मुझे नहीं आया इनविटेशन। मुझे किसीने शादी में इन्वाइट नहीं किया। मैंने कई बार शादी की तारीख और कई अन्य चीज़ें पढ़ी हैं और जब मैं उन्हें पढ़ता था, तो मुझे लगता था “कमाल है, अच्छा। मैं खुद कभी खुद से ही पूछ लेता था, क्या मैं शादी कर रहा हूँ ? मुझे उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। सिद्धार्थ ने आगे बताया कि वो पसंद करेंगे जब कोई उनकी व्यक्तिगत जीवन के बारे में कुछ न लिखे। मेरी फिल्म्स के बारे में जब कोई लिखे तो अच्छा है लेकिन मेरे व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में केंद्रित होना सही नहीं है।
सिद्धार्थ ने कहा, “मैं महसूस करता हूं, सबसे पहले तो उन्हें मेरी फिल्मों के बारे में लिखना चाहिए। मैं समझता हूं कि मेरी पर्सनल लाइफ के अलावा वो ज्यादा महत्वपूर्ण है। लेकिन जब वो मेरी फिल्म के बारे में लिखना बंद कर देते हैं तो दुःख होता है। तो जब तक वो मेरी फिल्मों के बारे में पहले लिखते रहते हैं तो वो अच्छा है।
आपको बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं और उनके रिलेशनशिप के चर्चे चलते रहते हैं। कुछ दिन पहले खबरें चलीं और जहां बताया गया कि दोनों ही फरवरी 2023 में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसी खबरों का खंडन तो नहीं किया लेकिन पुष्टि भी नहीं की। वहीं खुद को सिद्धार्थ का सबसे करीबी दोस्त बताने वालीं कियारा ने भी इससे जुड़ी खबर की कोई भी पुष्टि नहीं की है।