newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidharth Malhotra And Kiara Wedding: क्या खास है कियारा आडवाणी के लहंगे और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरवानी में

Sidharth Malhotra And Kiara Wedding: शादी के लिबास में फोटोज भी शेयर कर दी और धीरे धीरे ही फोटोज चर्चा का विषय बन गई। फोटो में चर्चा का विषय बना कियारा आडवाणी का दुल्हन की ड्रेस में लहंगा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का दूल्हे की ड्रेस में शेरवानी। लेकिन आखिर इन दोनों के लहंगे और शेरवानी में ऐसा क्या ख़ास है यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। कल यानी 7 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी जश्न के साथ माने गई और तमाम सितारे इस शादी का हिस्सा। करण जौहर और शादी कपूर ने इस शादी में जश्न का माहौल बनाया। वहीं कियारा आडवाणी की दोस्त ईशा अम्बानी ने इस शादी में आकर चार चांद लगाए। दर्शकों को दोनों ही कपल्स को शादी के लिबास में देखने की उत्सुकता थी तो देर रात दोनों ही कपल ने अपनी खूबसूरत शादी के लिबास में फोटोज भी शेयर कर दी और धीरे धीरे ही फोटोज चर्चा का विषय बन गई। फोटो में चर्चा का विषय बना कियारा आडवाणी का दुल्हन की ड्रेस में लहंगा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का दूल्हे की ड्रेस में शेरवानी। लेकिन आखिर इन दोनों के लहंगे और शेरवानी में ऐसा क्या ख़ास है यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के जोड़ी की फोटो जब मीडिया में आई तो उसे देखकर सभी उनकी तारीफ करने लग गए। इस जोड़ी ने भले ही साधारण रंग की ड्रेस पहनी हो लेकिन दोनों ही इस जोड़ी में बहुत खूबसूरत दिख रहे थे। दोनों ही तारीफ के काबिल थे। हर तरफ दोनों की खूबसूरत तस्वीरें साझा होने लगी। वहीं आपको बता दें सिद्धार्थ और कियारा की ड्रेस में कुछ ख़ास बात भी है। दोनों की ही ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कियारा आडवाणी ने जो लहंगा पहना हुआ था उसमें बेहद बारीकी से कढ़ाई की गई है। कियारा की इस लहंगे में आपको रोम की वास्तुकला का विवरण देखने को मिलता है। लहंगे को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल भी सुशोभित थे जो लहंगे की खूबसूरती बढ़ा रहे थे। इसके साथ ही कियारा ने एक जालीदार दुप्पट्टा भी डाल रखा था। और लहंगा को कंट्रास्ट को जोड़ने वाला मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया बेस्पोक डायमंड के गहनों के साधनों से सजाया गया था। अल्ट्रा-फाइन, हैण्ड-कट डायमंड और ज़ाम्बियन पन्ने के शुद्ध मिश्रण के साथ कियारा के मांग-टीके और गले के हार को बनाया गया था।

कियारा ने साथ ही साथ कलीरे भी पहना हुआ था जो कि आजकल हर दुल्हन पहनती है। इसे एक यादगार के तौर पर पहना जाता है। जब कोई दुल्हन अपने पीछे बहुत से रिश्ते और चीज़ें छोड़कर जाती है। इस कलीरे में बहुत सी यादगार चीज़ें होती हैं| कियारा के इस कलीरे में गोल्ड, सितारे, तितलियां और सिद्धार्थ का दिवंगत कुत्ता ऑस्कर की भी झलक है। कियारा के बालों को अमित ठाकुर ने जूड़ा किया था। कियारा के न्यूड मेकअप के साथ लेखा गुप्ता ने उन्हें हाइलाइटर का लुक देते हुए तैयार किया था। और लिपस्टिक और मस्कारा ने कियारा की सुंदरता को और भी निखारा था।

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरवानी की बात करें तो उनकी गोल्ड रंग की शेरवानी में भव्यता के साथ, चमक भी थी। इसके अलावा महीन धागों से उनकी शेरवानी को डिज़ाइन दी गई थी। जिसमें कई तरह की ज़रदोज़ी, बड़ला की कढ़ाई का काम किया गया है। गहनों की बात करें तो सिद्धार्थ ने डिज़ाइनर रानीवाला के 1881 के हाथों से बनी पोल्की के आभूषण पहने हुए थे। सिद्धार्थ के गले में पहने हुए हार और हाथ में पहने हुई अंगूठी में हीरे चमक रहे थे।