नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता है। आज वह भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाने जाते है। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ देखने लोग ना जाने कहां-कहां से आते है। एक छोटी जगह से आकर अपना इतना नाम कमाना कोई छोटी बात नहीं है। कपिल शर्मा आज ना जाने कितनों को हंसा रहे है। शो को लोग खूब प्यार दे रहे है और शो के हर किरदार से लोग काफी कनेक्ट हो पाते है। शो में कई ऐसे चेहरे है जो कि बहुत पुराने है और शुरुआत से उन्हें देख रहे है और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे है। वहीं शो में कुछ नए चेहरों की भी एंट्री हुई है।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा का नया प्रोमो हुआ जारी
दरअसल, शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें शो की सबसे चहेती सपना यानी कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई है। शो में सपना ने अपने अंदाज में एंट्री की है और उनके आने से ही सब खुश हो गए। कृष्णा एंट्री करते ही कहते है कि मेरा पैसों ने ब्रेन वॉश कर दिया था इसको सुनते ही सब हंसने लगते है। आपको बता दें कि सपना अपने उसी आउटफिट में रिक्शे में खड़ी होकर एंट्री करती है और उस दौरान गाना भी बजता है। कोई लौट के आया है..अब कृष्णा के आते ह शो में हंसी का डबल डोज हो जाएगा।
View this post on Instagram
कृष्णा ने कहा सिद्धू भी आने वाले है!
वहीं कृष्णा को देख कपिल कहते है कि सपना तुम आई तो सच में बड़ा अच्छा लग रहा है। इसको सुनते ही सपना कहती है कि थैंक्यू कप्पू लेकिन तेरे को मालूम है कप्पू, ये सीजन आने का ही है। अभी मैं आ गई, सिद्धू जी भी आ गए। धीरे-धीरे वापस सारे पुराने लोग वापस आने वाले है। इसको सुनते ही राजीव ठाकुर बोलते है कि तुम ज्यादा ना खुश हो ज्यादा पुराने लोग आ गए तो तुम्हारा नंबर भी कट जाएगा। ये सुनते ही सब जोर-जोर से हंसने लगते है।