
नई दिल्ली। बीते शाम से ही सिद्धार्थ- कियारा की रिसेप्शन पार्टी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर भी रिसेप्शन की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। न्यूली मैरिड कपल ने फिल्मी सितारों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखा था। रिसेप्शन पार्टी में काजोल-अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन-सिद्धार्थ रॉय कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स को देखा गया। हालांकि इस दौरान शिल्पा शेट्टी का लुक देखकर फैंस का दिमाग चकरा गया। फैंस का कहना है कि शिल्पा शेट्टी साड़ी के नीचे पेटीकोट पहनना भूल गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
शिमरी साड़ी में दिखाया अपना कर्वी फिगर
शिल्पा शेट्टी सिड-कियारा के रिसेप्शन में सिल्वर शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थी, जिसमें एक्ट्रेस ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने जमकर ग्लैमरस पोज दिए, लेकिन यूजर्स को शिल्पा की साड़ी में झोल नजर आया। दरअसल शिल्पा की साड़ी ट्रांसपेरेंट थी और उन्होंने साड़ी के नीचे शॉर्ट्स पहने थे। यूजर्स ने इसी बात पर शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिल्पा जल्दी-जल्दी में साड़ी के नीचे पेटीकोट पहनना भूल गई।
View this post on Instagram
यूजर्स ने उड़ाया शिल्पा शेट्टी का मजाक
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- शिल्पा ने साड़ी के नीचे शॉट्स पहने, आजकल क्या साड़ी के नीचे पेटीकोट पहनने का चलन नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है शिल्पा जल्दी-जल्दी में पेटीकोट पहनना ही भूल गई। एक अन्य यूजर ने लिखा- साड़ी को साड़ी की तरफ पहनना चाहिए, फैशन के नाम पर साड़ी को ही बदनाम कर दिया।इसके अलावा फैंस शिल्पा और करीना को लेकर भी आपस में भिड़ते दिखे। कुछ यूजर्स का कहना है कि करीना कपूर खान सबसे ज्यादा स्टाइलिश हैं, जबकि कुछ का कहना है कि शिल्पा शेट्टी करीना से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।