
नई दिल्ली। जहां इस बार सुंबुल के बड़े पापा ने घर वालों को हंसा-हंसा कर उनका पेट दर्द करा दिया। उनके बड़े पापा ने घर में एंट्री लेते ही सबसे पहले सुंबुल की टांग खिचाई करना शुरु किया, जिसमें सभी घर वाले अपना पेट पकड़कर हंसते दिखाई दिए। वहीं अंकल तौकीर अर्चना से कहते हैं कि अरे आपको देख के हमारे लोग एमएलए बनने को तैयार हो गए हैं, जिसके बाद अर्चना उन्हें गले लगाती हैं। सुंबुल के अंकल श्रीजिता के पास भी जाकर उनसे मस्ती करते हैं और श्रीजिता का हलवा खा लेते हैं जिसके बाद सब काफी हंसते हैं। सुंबुल के बड़े पापा के आने से घर का माहौल ही चेंज हो जाता हैं। बिग बॉस में जहां एक तरफ घर वालों के आने से घर माहौल काफी पारिवारिक सा हैं। वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया हैं जिसमें सिमी ग्रेवाल की एंट्री हुई हैं।
16 saal mein pehli baar hoga Simi Garewal ke saath rendezvous. ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm #PriyankaChaharChoudhary @BhanotShalin pic.twitter.com/NcvZQENz0G
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 12, 2023
सिमी ग्रेवाल की घर में हुई एंट्री
सिमी ग्रेवाल के घर में पहुंचते ही बिग बॉस उनका स्वागत करते हैं और सभी घर वालों को गार्डन एरिया में बने सेटअप में पहुंचने के लिए कहते हैं, जिसके बाद सारे घर वाले वहां पहुंचते हैं। सिमी घरवालों के साथ एक गेम खेलती है, जिसमें वह सारे घर वालों के सामने दो ऑप्शन रखते हैं उसमें से किसी एक ऑप्शन को चुनना होता हैं जिसमें सिमी पहले प्रियंका चहर चौधरी से पूछती हैं कि अगर आपके एक प्लेट में स्टारडम, कामयाबी हो और दूसरी तरफ प्यार हो तो आप किसे चुनेंगी, जिसमें प्रियंका कहती हैं प्यार वाला क्योंकि एल टाइम पर आपको प्यार की काफी जरूरत होती हैं।
Shalin’s mom spread so much positivity in #bb house ❤️?❤️?
She is so gracious…lovely ❤️❤️
MAA KA LAADLA SHALIN@BiggBoss @BhanotShalin pic.twitter.com/MhJrA3sjkg
— Gaurav Kumar (@itsgauravkr) January 11, 2023
शालीन ने टीना को किया इग्नोर
वहीं सिमी जब शालीन से पूछती हैं कि अगर आपको एक प्लेट में टीना और दूसरी प्लेट में चिकन होगा तो आप क्या चुनेंगे? उस पर शालीन कहते हैं कि मैम दूसरील प्लेट में कुछ भी हो मैं उसे चुनना ही पसंद करुंगा, तब सिमी कहती हैं टीना को नहीं चुनोगे आप, फिर एक्ट्रेस शालीन को चिढ़ाते हुए कहती हैं कि ‘डोन्ट बी हार्ड ऑन हर’, ये सुनते ही सारे घर वाले हंसने लगते हैं जिसमें खुद शालीन भी हंसते हैं वहीं टीना इन सब में काफी अजीब मुंह बनाती हैं अब इसके बाद से दोनों के रिश्ते में क्या मोड़ आएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।