Connect with us

मनोरंजन

Kailash Kher: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर हमला, दो लोग गिरफ्तार

Kailash Kher: कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। जहां वो हजारों की भीड़ में अपनी आवाज का जादू बिखरे रहे थे तभी अचानक दो लोगों ने सिंगर पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया

Published

नई दिल्ली। लाखों दिलों पर राज करने वाले फेमस सिंगर कैलाश खेर के फैंस लिए बुरी खबर है। सिंगर पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हमले की खबर आ रही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। सिंगर बिल्कुल ठीक हैं। बताया जा रहा है कि सिंगर हम्पी उत्सव 2022 में अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिए पहुंचे थे जहां कुछ लोगों ने उन पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

हम्पी उत्सव 2022 में पहुंचे थे कैलाश खेर

कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। जहां वो हजारों की भीड़ में अपनी आवाज का जादू बिखरे रहे थे तभी अचानक दो लोगों ने सिंगर पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को संभालते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में पहुंच कर सिंगर ने सिर्फ हिंदी गाने ही गाए थे और इस बात से वहां मौजूद कुछ लोगों को बुरा लगा। नाराज लोगों का कहना था कि उन्होंने कन्नड़ में एक भी गाना नहीं गाया। पुलिस ने सिंगर पर हमला करने वाले जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान  प्रदीप और सुरह के तौर पर हुई है।


सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

हालांकि सिंगर की टीम की तरफ से अभी तक हमले को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। खुद कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर उत्सव से जुड़े कुछ वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो स्टेज पर खड़े होकर गाना गा रहे हैं। वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kailash Kher (@kailashkher)


सिंगर ने उत्सव में पहुंचने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि “भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी। हम्पी उत्सव में आज कैलाश बैंड शिवनाद गूंजेगा और आज भी सब राजसी शिल्प, इतिहास, कला, संगीत का मेला लगेगा’।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement