newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raju Punjabi Death: नहीं रहे सपना चौधरी को सुपरहिट कराने वाले सिंगर राजू पंजाबी, तू चीज लाजवाब से लेकर सॉलिड बॉडी जैसे दिए हिट सॉन्ग

Raju Punjabi Death: मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई सिगंर के निधन से हैरान और दुखी है।मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस ने उनके घर आना शुरू कर दिया। हालांकि उनका शव अभी तक अस्पताल में ही हैं

नई दिल्ली। कई हरियाणवी गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में सिंगर ने बीमारी की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि सिंगर काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, हालांकि सोमवार की रात को सिंगर ने दम तोड़ दिया। राजू पंजाबी काला पीलिया से ग्रसित चल रहे थे और इसी बीमारी ने सिंगर की जान ले ली। आज ही सिंगर का उनके पैतृक गांव  रावतसर खेड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


सपना चौधरी के साथ दिए गए कई हिट गाने

हरियाणवी इंडस्ट्री में राजू पंजाबी का नाम काफी पुराना है। उन्होंने कई ऐसे सुपरहिट गानों को आवाज दी है, जिसने कई कलाकारों की जिंदगी बदल दी। इसमें सपना चौधरी का नाम भी शामिल हैं।


जिन हिट गानों पर सपना ने ठुमके लगाए और पॉपुलैरिटी बटोरी, वो ज्यादातर गाने राजू पंजाबी के ही थे। उन्होंने तू चीज लाजवाब- तेरा कोई न जवाब, देसी-देसी न बोलया कर छोरी रे, घुंघरू, सॉलिड बॉडी, पनिहारी, स्वीटी, जलेबी,ठाडा भरतार जैसे गाने गाए हैं और बाकी कलाकारों के साथ अच्छा लागे से…,तेरी मीठी बोली ने, देवर लाडला, लाल घाघरा,घुंघट जैसे कई हिट सॉन्ग गाए हैं।


मौत की खबर से परेशान हैं फैंस

मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई सिगंर के निधन से हैरान और दुखी है।मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस ने उनके घर आना शुरू कर दिया। हालांकि उनका शव अभी तक अस्पताल में ही हैं। सिंगर का अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में होगा, जोकि राजस्थान में हैं। बता दें कि राजू का परिवार राजस्थान में ही रहता है और उनकी तीन बेटियां भी हैं।