Connect with us

मनोरंजन

Shreya Ghoshal: सिंगर श्रेया घोषाल जल्द बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज

Shreya Ghoshal: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है।

Published

shreya ghohsal

नई दिल्ली। बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है। जी हां, श्रेया घोषाल जल्द ही मां बनने वाली हैं। अपनी इस खुशी को दोगूना करने के लिए उन्होंने ये खबर फैंस संग शेयर की है। जिससे सुनकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड है और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

sherya3

श्रेया घोषाल ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, इसके साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो बेबी बंप फ्लांट करती नजर आ रही हैं। इस पोस्य को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”बेबी श्रेयादित्य अपने रास्ते पर है! शिलादित्य मुखोपाध्याय और मैं आप सभी के साथ इस खबर को साझा करने के लिए रोमांचित हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है क्योंकि हम अपने जीवन में इस नए अध्याय के लिए खुद को तैयार किया हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

आपको बता दें कि साल 2015 में श्रेया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया। लाल रंग के शादी के जोड़े में श्रेया काफी खूबसूरत लग थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रेया ने साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में बतौर प्लेबैक सिंगर अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म के गाने भी काफी हिट कहे, जिसमें से श्रेया ने बैरी पिया, सिलसिला ये चाहत का, छलक-छलक, मोरे पिया और डोला रे डोला गया था। ये सभी गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इस फिल्म के बाद उनके करियर को ऐसी उचांई मिली, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। अभी तक श्रेया ने 200 से अधिक फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement