
नई दिल्ली। होली बिना भोजपुरी के अधूरी लगती है क्योंकि भोजपुरी सिनेमा के होली सॉन्ग बहुत ही अंतरंग होते हैं। होली के मौके पर सोशल मीडिया पर कई होली सॉन्ग्स वायरल होते रहते हैं। अक्षरा सिंह और पवन सिंह के कई होली सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं लेकिन इसी बीच खेसारी ने होली सॉन्ग की लाइन लगा दी है। एक्टर बैक टू बैक होली सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं और अब सिंगर का नया गाना रिलीज हो चुका है,जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। तो चलिए जानते हैं कि नए गाने में क्या खास है।
कौन से कलर की पहनी है पर बनाया गाना
खेसारी लाल यादव का नया गाना भउजी पुछेली है। गाना सोशल मीडिया ट्रेंड कौन सी कलर की है…पर बना है। गाने में खेसारी की भाभी उनके पीछे लट्टू हो गई हैं और उनसे लगातार पूछ रही हैं कि आज तुमको बचाने वाला कोई नहीं है,तो बता दो कि कौन से कलर की चड्डी पहनी है। इस पर खेसारी गुस्सा करते हैं और भौजी को धमकी देते हैं कि ये सब उनके साथ नहीं चलेगा। गाने में खेसारी और भाभी की मजेदार केमिस्ट्री दिख रही हैं।
View this post on Instagram
फैंस को गाना लगा अतरंगी
इस गाने को खेसारी लाल यादव और ख़ुशी कक्कड़ ने गाया है और गाने में खेसारी शोना के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। फैंस को गाना बहुत मजेदार लग रहा है। एक यूजर ने लिखा- होली में सिर्फ खेसारी भैया का ही जलवा रहे के चाही भाई लोग। एक दूसरे यूजर ने लिखा- धन्य हैं ओ माता पिता जिन्होंने खेसरी भईया जैसे महान पुरुष को जन्म दिया है जिनके आवाज को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किए जाते हैं। एक अन्य ने लिखा- भईया खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री के गॉडफादर हैं। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।