newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dipika Chikhlia: 33 सालों बाद छोटे पर्दे पर हो रही ‘रामायण की सीता’ की वापसी, अयोध्या पर बुने शो में आएंगी नजर

Dipika Chikhlia: एक्ट्रेस ने टीवी पर अपनी वापसी को लेकर कहा- ‘मैंने रामायण और टीपू सुल्तान की थी। अब मैं ये करने जा रही हूं। 30-35 सालों बाद मैं टीवी पर वापसी करने जा रही हूं। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ये प्रोडक्शन हाउस मेरा अपना है और ये कहानी अयोध्या की है।

नई दिल्ली। रामानंद सागर के चर्चित धार्मिक शो ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में देवी सीता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया 33 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। दीपिका चिखलिया टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस सीरियल में दीपिका एक दमदार किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में नवभारत टाइम्स से बातचीत में इसे लेकर ढेर सारी बातें की है। तो चलिए आपको बताते हैं इस संदर्भ में विस्तार से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nazara TV (@nazaratvofficial)

’30-35 साल के बाद मैं टीवी पर लौट रही हूं’

एक्ट्रेस ने टीवी पर अपनी वापसी को लेकर कहा- ‘मैंने रामायण और टीपू सुल्तान की थी। अब मैं ये करने जा रही हूं। 30-35 सालों बाद मैं टीवी पर वापसी करने जा रही हूं। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ये प्रोडक्शन हाउस मेरा अपना है और ये कहानी अयोध्या की है। सीरियल में मेरे किरदार का नाम सुमित्रा है। इस सीरियल में अमन जायसवाल और शगुन सेठ बतौर हीरो और हीरोइन हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

शगुन का मस्त मौली करके एक शो था, जो काफी पॉपुलर भी था। मैंने इस शो में सिंदूर वगैरह लगाया हुआ है, लेकिन हसबैंड को कैसे लेकर आएंगे वो स्टोरी हमने सोची नहीं है। मेरी जेठानी हैं उसके हसबैंड नहीं हैं, जेठानी की बहू है उसके हसबैंड नहीं हैं। ये काफी हद तक वीमेन ओरिएंटेड शो है। जब आप शो देखेंगे तब पता चलेगा कि कहानी कैसी है, जब धीरे-धीरे शो की परते खुलेंगी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shagun Singh (@shagunsingh_official)

एक्ट्रेस ने बताया- कैसा है उनका किरदार

अपने किरदार के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा, ‘सुमित्रा एक स्ट्रॉन्ग लेडी है जो अपना परिवार और बिजनेस चलाती है, जिसका अंबानी की तरह हर तरह का बिजनेस है। वो रईस है महल जैसे घर में रहते हैं। जो प्रोमो में महल देखा है वो उनका घर है वास्तव में। उनकी जेठानी है लेकिन सारा भागदौड़ सुमित्रा देवी हैंडल करती है और उसका मुख्य सवाल ये है कि मेरे बाद क्या होगा। किसको मैं ये जिम्मेदारी दूं। उनके बेटे पियक्कड़ हैं, उनकी वाइफ मर गई है वो कमरे से निकलते नहीं। उनके दूसरे दो पोते हैं वो ठीक नहीं हैं तो वो वेट करती है कि अमेरिका से आकाश आ जाए, जो कि मेरे किरदार का पोता है।’