newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani: सुशांत की मौत की खबर सुन बैचेन हो गईं थी स्मृति ईरानी, सबसे पहले किया था इस एक्टर को फोन, रोते हुए बयां किया दर्द

Smriti Irani: हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिवंगत टीवी और फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत की खबर से वो बुरी तरीके से डर गई थी

नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भले ही आज राजनीति में अपना परचम लहरा रही हैं लेकिन कभी वो टीवी का जाना माना चेहरा हुआ करती थीं। आज भी एक्ट्रेस को छोटे पर्दे की पार्टियों में देखा जाता है। एकता कपूर और स्मृति की दोस्ती पहले की तरह आज भी बरकरार है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिवंगत टीवी और फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत की खबर से वो बुरी तरीके से डर गई थी। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने इंटरव्यू में क्या कहा।

smriti

सुशांत सिंह को किया स्मृति ईरानी ने याद

स्मृति ईरानी ने इंटरव्यू में बताया कि सुशांत की मौत की खबर सुनकर वो हिल गई थी और उन्होंने सबसे पहले अमित साध को फोन किया। उन्होंने बताया कि मैं उस वक्त  वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी, जब मुझे उसके बारे में पता चला। मुझे ख्याल आने लगे कि सुशांत ने उन्हें फोन क्यों नहीं किया। उसे मुझे फोन करना चाहिए था। मैंने उसे पहले ही कहा था कि खुद को खत्म मत करना। मेरे मन में अजीब-अजीब ख्याल आने लगे तो मैंने अमित साध को फोन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

मैंने उसे पूछा- क्या वो ठीक है। सुशांत की मौत की खबर से वो भी टूट गया था। मैंने अमित से उसकी परेशानियों के बारे में पूछा और काम दिलाने तक का वादा किया लेकिन उससे ऐसा कदम नहीं उठाने के लिए कहा। इस दौरान एक्ट्रेस के आंसू भी निकलने लगे।

SUSHANT SINGH1

4 बार मरने की कोशिश कर चुके है अमित साध

स्मृति ने आगे कहा कि वो सुशांत को चाहती थी, वो मेरे सेट के बगल वाले सेट पर काम करता था। ये सुनकर मैं डर गई थी। बता दें कि एक्टर अमित साध जो 4 बार खुद को खत्म करने की कोशिश कर चुके हैं ने खुद स्मृति ईरानी को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने बताया था कि स्मृति ने उनके बुरे वक्त में सबसे ज्यादा मदद की थी और काम में भी सपोर्ट किया था।