मुंबई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी वो अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को लेकर तो कभी फैमली फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन आज अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर अपने पति जुबिन ईरानी (Zubin Irani) संग कई तस्वीरें की एक वीडियो बना कर शेयर की है। अपनी 20वीं शादी की सालगिरह पर उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा हैं। उनकी इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
दरअसल, स्मृति ईरानी इन तस्वीरों में अपने पति जुबिन ईरानी के साथ नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”मैं ये मानती हूं कि मैं एक नॉर्मल व्यक्ति नहीं हूं। एक सामान्य गृहणी या फिर एक घरेलू व्यक्ति भी नहीं हूं। हमेशा अपने सपनों के पीछे दौड़ती हूं। लेकिन, आप हमेशा मेरे साथ रहे। क्या मैं इसके लिए आपको धन्यवाद कर सकती हूं। लेकिन, मुझे नहीं लगता है, क्योंकि, दोस्ती में कोई सॉरी और धन्यवाद नहीं।”
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उन्हें शादी की सालगिरह पर बधाई दे रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं।
इससे पहले इस खास मौके पर टीवी की क्वीन और उनकी खास दोस्त एकता कपूर ने भी उन्हें मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी है। एकता ने स्मृति और जुबिन के खास मौके पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने पुराने पलों को याद करते हुए शादी की सालगिरह की बधाई दी है।
View this post on Instagram