newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्मृति ईरानी ने बताई एकता कपूर की सच्चाई, “क्योंकि सास भी कभी बहू” की तुलसी ने इंसान के स्वभाव के बारे में कह दी बड़ी बात

Smriti Irani on Ekta Kapoor: स्मृति ईरानी ने ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। ये शो सात साल से भी ज्यादा चला था और इस शो को लोग आज भी याद करते हैं। ये शो स्मृति को कैसे मिला और उनकी लाइफ के क्या स्ट्रगल रहें, इस बारे में स्मृति कई बार बात कर चुकी हैं। लेकिन इस बार स्मृति ने अपनी सहेली एकता कपूर को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद शायद ही कोई कर रहा हो।

नई दिल्ली। रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं…मिस इंडिया फाइनलिस्ट से एक सक्सेसफुल टीवी एक्ट्रेस और फिर भारत की यूनियन मिनिस्टर तक का सफर, जी हां हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट बहू रह चुकी बीजेपी सांसद और मिनिस्टर स्मृति ईरानी की, जो हाल ही में काम्या जानी के फेमस व्लॉग ”कर्ली टेल्स” में शामिल हुई थीं। इस दौरान स्मृति ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीज़ों पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं स्मृति ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया और अपनी सबसे खास दोस्त एकता कपूर को लेकर एक बड़ी सच्चाई का भी खुलासा किया। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

स्मृति ने एकता को लेकर कही बड़ी बात

जैसा की आप जानते हैं स्मृति ईरानी और एकता कपूर आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। स्मृति ने एकता कपूर के सीरियल ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। ये शो सात साल से भी ज्यादा चला था और इस शो को लोग आज भी याद करते हैं। ये शो स्मृति को कैसे मिला और उनकी लाइफ के क्या स्ट्रगल रहें, इस बारे में स्मृति कई बार बात कर चुकी हैं। लेकिन इस बार स्मृति ने अपनी सहेली एकता कपूर को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद शायद ही कोई कर रहा हो।

दरअसल, काम्या जानी के साथ ”क्योंकि…” और अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए स्मृति ने बताया कि एक बार उन्हें शोभा कपूर का फोन आया था और उन्होंने स्मृति को मिलने बुलाया। जब स्मृति शोभा से मिलने गईं तो शोभा, स्मृति को लेकर एकता कपूर के पास गईं और कहा कि मेरी बेटी से मिल लो लेकिन एकता ने स्मृति को देखते ही मुंह फेर लिया और कास्टिंग से मना कर दिया।

आगे स्मृति कहती हैं कि- ”ये इंसान का स्वभाव होता है कि अगर आपके पास कुछ नहीं है तो आपके प्रति उनका व्यवहार अलग होता है और अगर आपके पास सत्ता है पावर है तो आपके प्रति उनका व्यवहार तुरंत बदल जाता है। ये इंसान का स्वभाव है।” यहां स्मृति ईरानी अपनी सबसे खास सखी एकता कपूर के लिए अब ऐसा क्यों कह रही हैं ये तो वही बता सकती हैं, बहरहाल आपको बता दें कि अपने एस्ट्रोलॉजर की सलाह मानकर एकता ने स्मृति को अपने सीरियल में कास्ट किया था और बाद में ये सीरियल सुपर-डुपर हिट भी साबित हुआ।