
नई दिल्ली। ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखने और उन्हें पसंद करने वालों की संख्या अधिक है। आजकल ओटीटी का जमाना है और लोग वहीं पर फिल्म और वेब सीरीज देखना अक्सर पसंद करते हैं। ऐसे में हम यहां पर आपके लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्म बताने वाले हैं जो आने वाले समय में रिलीज़ होने वाली हैं। इस माध्यम से आप जान सकेंगे कि आखिर आने वाले समय में कौन सी वेब सीरीज और फिल्म रिलीज़ होने वाली है जो आपके देखने की लिस्ट में शामिल होगी। वैसे तो कई वेब सीरीज और फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होती हैं और लोग अपने मन के हिसाब से उन फिल्म और वेब सीरीज को देखते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे। जो आने वाले सप्ताह में रिलीज़ होने वाली और आपकी पसंदीदा फिल्म में से एक होने वाली है। आने वाले सप्ताह में एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में दर्शकों की निगाह इन फिल्म और वेब सीरीज पर रहती हैं और वो जानना चाहते हैं कि आखिर कब और किस प्लेटफार्म पर वो ये फिल्म देख सकते हैं।
तनाव (Tanaav)
इस सीरीज में आपको कश्मीर के बारे में और कश्मीर की कहानी देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज को 11 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज़ किया जाएगा। यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसके टीज़र को काफी लोगों ने पसंद किया है। इसमें अरबाज़ खान, एकता कौल, रजत कपूर और मानव विज देखने को मिलने वाले हैं। ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें आपको मज़ा आने वाला है।
मुख़बिर: द स्टोरी ऑफ़ स्पाई (Mukhbir : The Story Of Spy)
यह एक थ्रिलर सीरीज है जिसमें आपको पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले युद्ध की कहानी देखने को मिलने वाली है। इसमें आपको उस जासूस की कहानी देखने को मिलेगी जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी करता है। प्रकाश राज और आदिल हुसैन जैसे महान कलाकार इस सीरीज में देखने को मिलने वाले हैं।
we’re back at creating the best memories of our hostel daze yet again! ?#HostelDazeOnPrime S3, Nov 16@FilmJihadi @shubhamgaur09 @Utsavsarkar4 #AhsaasChanna #AyushiGupta #LuvVispute @baskarabhi #TalhaSiddiqui #SuprithKundar #HarishPeddinti @ArunabhKumar @uncle_sherry pic.twitter.com/oFmnsJKUNt
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 7, 2022
हॉस्टल डेज सीजन 3 (Hostel Daze Season 3)
हॉस्टल डेज़ के पहले दो सीजन को पसंद किया गया है और अब इसके तीसरे सीजन को रिलीज़ करने की तैयारी है। ये एक कॉमेडी ड्रामा शो है। जो अधिकतर लोगों का पसंदीदा शो रहा है इसे भी अमेज़ॉन प्राइम पर 16 नवंबर को रिलीज़ किया जा रहा है जहां आप इसे देख सकते हैं।
वन ऑफ़ अस लाइंग सीजन 2 (One Of Us Lying Season 2)
16 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला क्राइम ड्रामा शो है। इसमें आपको थ्रिलर मिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। ऐसे में जो दर्शक मिस्ट्री फिल्म और सीरीज के शौकीन हों उनके लिए ये सीरीज बेस्ट है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।