नई दिल्ली। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म की तारीफ़ की है और एक्टर शाहिद कपूर की तुलना हॉलीवुड एक्टर जॉन विक से की है।
Have always felt – and even told him – that #ShahidKapoor should act in an out-and-out actioner… The actor – known for his ability to portray a wide range of characters – gets into the #JohnWick mode in #BloodyDaddy, his first collaboration with director #AliAbbasZafar.… pic.twitter.com/pKdKhKcmzS
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2023
KRK ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर लिखा कि- ‘मैं अब तक ओटीटी सीरीज नहीं देखता था लेकिन शाहिद की ‘ब्लडी डैडी’ने मुझे मजबूर किया।’
I was not watching web series and OTT films but from today I will start with #BloodyDaddy which #Jio is showing free. Because In future all other actors films will release on OTT only, except SRK, Ranbir and Hrithik.
— KRK (@kamaalrkhan) June 9, 2023
एक और मशहूर फिल्म क्रिटिक रोहित जैसवाल ने लिखा है- ‘ब्लडी डैडी फिल्म में आत्मा की कमीं, बस एक्शन नो इमोशन, नहीं दिखता फादर-सन का बॉन्ड।’
Bloody Daddy – 1.5*/5 ⭐️?#BloodyDaddy lacks soul, both in terms of emotions (Father – Son bond) & Action….. Probably #ShahidKapoor weakest film in last 5 years…. Shocked and surprised why Shahid picked up such an bygone era script, little difficult for me to digest the fact… pic.twitter.com/0XlfmB9hNB
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 9, 2023
बात करें यूजर्स की तो यूजर्स की फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि- ब्लडी डैडी एक टेरिफिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और जियो सिनेमा का शुक्रिया भी किया है।
#BloodyDaddy is a terrific action thriller! @JioCinema has hit gold with this. @shahidkapoor is at his BEST! I did expect the best from @aliabbaszafar & he delivered yet again. Super acting @RonitBoseRoy @DianaPenty #SanjayKapoor. This is my Weekend Recco #BloodyDaddyOnJioCinema pic.twitter.com/bbHFoCDbXD
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) June 9, 2023
तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि ‘माइकल जैक्सन रिटर्न बट इन अ फॉर्म ऑफ़ कंस्ट्रक्शन वाटर।’
Michael Jackson returns???
But in the form of construction water?#AmeeshaPatel #Animal #MissWorld2023 #BloodyDaddy #BoycottZomato #TakeTwo #BirsaMunda #INDvAUS #TejRan #BirsaMunda #ShilpaShetty #Nayanthara #OMG2 pic.twitter.com/6xBmjmRAgR— REKHA DASH (@REKHAKU93340860) June 9, 2023
आपको बता दें कि ‘ब्लडी डैडी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक्टर शाहिद कपूर एक अंडरकवर ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावे फिल्म में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइगर, सुल्तान जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने फिल्म ब्लडी डैडी के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है।