newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bloody Daddy Twitter Reaction: किसी ने की ‘जॉन विक’ से तुलना तो किसी ने कहा ‘नो इमोशन, खाली एक्शन’, ऐसा रहा ‘ब्लडी डैडी’ देखकर लोगों का रिस्पॉन्स

Bloody Daddy Twitter Reaction: ‘ब्लडी डैडी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक्टर शाहिद कपूर एक अंडरकवर ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावे फिल्म में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइगर, सुल्तान जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने फिल्म ब्लडी डैडी के निर्देशन की कमान संभाली है।

नई दिल्ली। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म की तारीफ़ की है और एक्टर शाहिद कपूर की तुलना हॉलीवुड एक्टर जॉन विक से की है।

KRK ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर लिखा कि- ‘मैं अब तक ओटीटी सीरीज नहीं देखता था लेकिन शाहिद की ‘ब्लडी डैडी’ने मुझे मजबूर किया।’

एक और मशहूर फिल्म क्रिटिक रोहित जैसवाल ने लिखा है- ‘ब्लडी डैडी फिल्म में आत्मा की कमीं, बस एक्शन नो इमोशन, नहीं दिखता फादर-सन का बॉन्ड।’

बात करें यूजर्स की तो यूजर्स की फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि- ब्लडी डैडी एक टेरिफिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और जियो सिनेमा का शुक्रिया भी किया है।

तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि ‘माइकल जैक्सन रिटर्न बट इन अ फॉर्म ऑफ़ कंस्ट्रक्शन वाटर।’

आपको बता दें कि ‘ब्लडी डैडी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक्टर शाहिद कपूर एक अंडरकवर ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावे फिल्म में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइगर, सुल्तान जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने फिल्म ब्लडी डैडी के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है।