
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और रानी सोशल मीडिया क्वीन भी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और सीरियल की वजह से छाई हुई हैं। एक्ट्रेस का सीरियल जमुनिया इन दिनों छाया हुआ है लेकिन इसी बीच रानी की मचऑवेटिड फिल्म टिकट कटा दी पिया का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और रानी ने ट्रेलर पर फैंस से खूब सारा प्यार लुटाने की गुजारिश की है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
View this post on Instagram
मजेदार है ट्रेलर
रानी चटर्जी की फिल्म टिकट कटा दी पिया का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर की कहानी काफी अलग है और आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी। ट्रेलर में रानी शादी के बाद अपने मायके जाना चाहती हैं लेकिन जब भी मायके जाने का दिन आता है, तब ही कुछ न कुछ हो जाता है। कभी कोई मर जाता है,. कभी ट्रेन कैंसिल हो जाती है या कभी कुछ हो जाता है। ऐसा होते-होते साल बीत जाता है और रानी जा नहीं पाती, लेकिन आखिर में रानी मायके में सिर्फ 2 दिन ही रह पाती हैं।
ट्रेलर आ रहा पसंद
फैंस को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी सिनेमा में अब स्टार्स से परे कहानी, कंटेंट को ही दर्शक पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर से यह फिल्म बेहद रोचक और मनोरंजक लग रही है। यह फ़िल्म ड्रामा, कॉमेडी और रानी चटर्जी की जीवंत परफॉर्मेंस की वजह से देखने लायक बन गई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- माँ कसम कोई तो बात है भोजपुरी मूवी में तो इतना व्यूज आते ही नहीं। काम की बात करें तो काम की बात करें तो जमुनिया का जमुनिया सीरियल भी आना शुरू हो चुका है। सीरियल को आप रोज शाम 8 बजे सिर्फ शेमारू उमंग टीवी पर देख सकते हैं।