newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satish Kaushik: कभी अनुपम खेर तो कभी अनिल कपूर के नौकर का रोल अदा कर भी करोड़ों दिलों पर किया राज, ये है सतीश कौशिक की 5 सदाबहार फिल्में

Satish Kaushik: सतीश कौशिक नाम ही काफी है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म मौसम से की थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इनके करियर की गाड़ी आगे ही बढ़ती रही। आइए एक्टर के सदाबहार फिल्मों के बारे में जानते है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बार फिर काफी जोर का झटका लगा है। हिंदी सिनेमा ने एक और सितारा खो दिया। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और बेहतरीन डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अभिनेता का हार्ट अटैक से 8 मार्च निधन हुआ। एक्टर की मृत्यु के बाद से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। हर कोई एक्टर और उनके काम को याद कर रहा है। अभिनेता बहुत ही मंझे हुए कलाकार थे वह जिस भी फिल्म में होते उस फिल्म को हिट करवा के ही मानते। अच्छे एक्टर के साथ कॉमेडी में तो सतीश कौशिक का कोई तोड़ नहीं था। सतीश कौशिक नाम ही काफी है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म मौसम से की थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इनके करियर की गाड़ी आगे ही बढ़ती रही। आइए एक्टर के सदाबहार फिल्मों के बारे में जानते है।

मिस्टर इंडिया-

फिल्म मिस्टर इंडिया में सतीश कौशिक ने कैलेन्डर की भूमिका निभा कर हर किसी के दिल में राज किया। अपनी बेहतरीना एक्टिंग और शानदार कॉमिक टाइमिंग से हर कोई इनका दीवाना बन गया था। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अनिल कपूर के नौकर का रोल अदा किया था।

राम-लखन-

फिल्म राम-लखन की चर्चा तो आज तक होती है। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अनुपम खेर के नौकर का रोल निभाया। हालांकि, साइड रोल होने के बाद भी सतीश कौशिक इस फिल्म के हाइलाइट में रहे।

साजन चले ससुराल-

इस फिल्म का नाम हो और मुत्तु स्वामी की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। एक्टर ने साजन चले ससुराल में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से लोगों को काफी हंसाया। सतीश कौशिक इस फिल्म में गोविंदा के दोस्त के रूप में दिखें थे।

मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी-

फिल्म मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी में सतीश कौशिक की एक्टिंग से आपको प्यार हो जाएगा। फिल्म में एक्टर की कॉमेडी देख आप अपना पेट पकड़-पकड़ हसेंगे। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अक्षय कुमार के मामा का रोल अदा किया है।

हसीना मान जाएगी-

इस फिल्म में भी सतीश कौशिक ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपना बना लिया। इस फिल्म की बात करें तो एक्टर ने इसमें कादर खान के नौकर का रोल अदा किया था