नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है। भोजपुरी क्षेत्र में एक्टर का डंका बजता है। पवन सिंह का कोई भी गाना हो हमेशा टॉप ट्रेंड में शामिल होता है। जैसा कि आप जानते हैं इन दिनों देश में चुनावी माहौल है। पवन सिंह बिहार के काराकाट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। ऐसे में इस चुनावी सरगर्मी के तापमान को और भी गर्म करते हुए इन दिनों पवन सिंह का एक वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन सिंह एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ सबके सामने ऐसा कुछ कर देते हैं कि एक्ट्रेस शर्म से पानी-पानी हो जाती हैं। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
View this post on Instagram
पवन ने काजल के साथ कर दी ये कैसी हरकत?
पवन सिंह और काजल राघवानी की एक वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पवन सरेआम सबके सामने काजल के होंठों पर KISS कर देते हैं जिसके बाद पूरा हल्ला मच जाता है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।
बता दें कि, पवन और काजल का ये वीडियो इन दोनों की फिल्म ”हुकूमत” के सुपरहिट गाने ”नथुनिया पागल कईले बा” का है। इस वीडियो में पवन और काजल न सिर्फ धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं बल्कि एक-दूसरे संग तगड़ा रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने में पवन सिंह कभी काजल को अपनी बाहों में भरते हैं, कभी उनसे लिपटते हैं तो कभी उनके होंठों को चूम लेते हैं। इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री एक बार फिर से यूपी से लेकर बिहार तक में तहलका मचा रही है।
बता दें कि इस गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं । गाने का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है। इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल से डाला गया है। गाने को अब तक यूट्यूब पर 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।