नई दिल्ली।फिल्म निर्माता करण जौहर(Karan Johar Style) अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इनके चश्मों से लेकर कपड़ों का स्टाइल यूनिक होता है, हालांकि कभी-कभी उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस (Karan Johar Dressing Style) के लिए ट्रोल किया जाता है, हालांकि अब करण जौहर के बेटे यश जौहर ने ही उनके स्टाइल का मजाक बना दिया है, वो भी सोशल मीडिया पर। कहा सोशल मीडिया पर करण ट्रोलर्स की क्लास लगाते हैं लेकिन यहां यश(Karan Johar’s Son Yash Johar) ने अपने पिता करण को ट्रोल कर दिया। यश ने करण जौहर के हेयरस्टाइल( Karan Johar hairstyle Worst) को बकवास बताया है, हालांकि पिता-बेटे की बातें बेहद प्यारी हैं।
View this post on Instagram
बालों को लेकर दी एडवाइजरी
करण जौहर ने अपने बेटे यश (Karan Johar’s Son Yash Johar) और रूही के साथ एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने बच्चों से हेयरस्टाइल के बारे में कुछ सवाल कर रहे हैं। वीडियो में करण यश से सवाल करते हैं- “यश, आप अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए अपने बालों में क्या करना चाहते हैं। यश जवाब देते हैं- मैं बालों को स्पाइक हेयरस्टाइल करूगा और ऊपर कलर भी लगाऊंगा। करण कहते हैं कि आप रॉकस्टार की तरह दिखना चाहते हैं, तो यश इस पर हां कहते हैं। जिसके बाद यश कहते हैं कि उसके पास एक ब्रेकिंग न्यू है..वो कहते हैं उनके डाडा(करण जौहर) सबसे खराब हेयर स्टाइल बनाते हैं।
View this post on Instagram
बेटे ने किया करण जौहर को ट्रोल
करण भी यश के रिएक्शन से हैरान हो जाते हैं। इतना ही यश करण को सिर मुंडवाने के लिए भी कहते हैं।
जिसके बाद करण वीडियो को ऐड कर देते हैं। खैर करण को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उनके बच्चे सोशल मीडिया पर उन्हीं को ट्रोल कर देंगे।