newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat: जल्द रिलीज होने जा रही सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म, बायोग्राफी बनाने की भी चर्चा

Sonali Phogat: फिल्म के डायरेक्टर नरेश ढांडा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि सोनाली की आखिरी फिल्म प्रेरणा को हम रिलीज करने जा रहे हैं। ये एक मोटिवेशनल फिल्म होने वाली है। फिल्म में सोनाली का रोल भी काफी पॉजिटिव है

नई दिल्ली। टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझा रही है। मामले में रोजाना नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोनाली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोनाली की आखिरी फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। आखिरी फिल्म का नाम प्रेरणा है जिसे डायरेक्टर नरेश ढांडा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा नरेश ढांडा ने फिल्म में सोनाली के ससुर का रोल प्ले किया है। खबर सामने आने के बाद से भी फैंस में खुशी का माहौल है। बताया जा रहा है कि फिल्म काफी मोटिवेशनल है।

जल्द रिलीज होगी आखिरी फिल्म प्रेरणा

फिल्म के डायरेक्टर नरेश ढांडा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि सोनाली की आखिरी फिल्म प्रेरणा को हम रिलीज करने जा रहे हैं। ये एक मोटिवेशनल फिल्म होने वाली है। फिल्म में सोनाली का रोल भी काफी पॉजिटिव है और वो फिल्म में छात्रों को प्रेरित करती नजर आएंगी कि कभी भी जिंदगी में किसी भी परिस्थिति से हार नहीं माननी चाहिए। बता दें कि मेकर्स ने सोनाली की बायोग्राफी बनाने का भी फैसला लिया है। हालांकि उनकी बायोग्राफी में सोनाली का किरदार कौन निभाएगा, इसको लेकर खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था। पोस्टर सोनाली की मौत के 21 दिन बाद जारी किया गया था।

बायोग्राफी बनाने का हुआ जिक्र

डायरेक्टर नरेश ढांडा ने बताया कि जैसी ही सोनाली के दोषियों का पता चलेगा, वो बायोग्राफी पर काम शुरू कर देंगे। नरेश ने बताया कि वो सोनाली फोगाट की बेटी के साथ भी एक गाना शूट करना चाहते हैं लेकिन अभी इसकी परमिशन नहीं मिली है। गौरतलब है कि सोनाली की मौत गोवा में संदिग्ध हालातों में हुई थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने  PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर और उनके 5 साथियों को गिरफ्तार किया। हालांकि सोनाली को क्यों मारा गया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।