newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IT Survey: सोनू सूद ने टैक्स चोरी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी तो CM केजरीवाल ने भी दिया साथ, ट्वीट कर लिखी ये बात

IT Survey: सोनू सूद के ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए पोस्ट लिखकर उन्हें हीरो बताया। अरविंद केजरीवाल ने लिखा- ‘सोनू जी आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं.’

नई दिल्ली। कोरोना काल में गरीबों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने पलायन करने वाले हजारों जरूरतमंदों की मदद की थी। इतना ही नहीं, उनके रहने से लेकर खाने और घर जाने तक का इंतजाम भी किया था। यही नहीं, जब मरीजों के लिए अस्पताल और ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की जरूरत पड़ी, तो भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद की। वो अभी भी तमाम तरह से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। जिसके कारण उनकी हर ओर सराहना होती रहती है लेकिन बीते कुछ दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर सर्वे किया था जिसपर अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी की है।

सोनू सूद ने बयान जारी करते हुए लिखा- ”सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।” बता दें कि एक्टर सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया। बुधवार को भी सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी ली गई थी।

सोनू सूद ने जारी किया बयान कहा, ‘आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती, समय बता देगा। मैंने अपने दिल और ताकत से भारत के लोगों की सेवा के लिए प्रतिज्ञा ली है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी की कीमती जान बचाने के लिए और किसी जरुरतमंद के पास पहुंचने के इंतजार में है।’ वहीं आगे लिखा गया है, ‘इसके अलावा कई मौकों पर, मैंने ब्रांड्स को लोगों के भलाई के लिए मेरी एंडोर्समेंट फीस भी डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है। पिछले 4 दिनों से मैं कुछ गेस्ट्स को अटेंड करने में बिजी था, इसलिए आपकी सर्विस में नहीं था। अब मैं वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरी जर्नी जारी है… जय हिंद. सोनू सूद।’

सोनू के सपोर्ट में उतरे CM केजरीवाल

सोनू सूद के ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए पोस्ट लिखकर उन्हें हीरो बताया। अरविंद केजरीवाल ने लिखा- ‘सोनू जी आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।’